---विज्ञापन---

Devanshi Sanghvi: अरबपति हीरा कारोबारी की 9 साल की बेटी ने ली दीक्षा, पांच भाषाओं की हैं जानकार

Devanshi Sanghvi: सूरत के हीरा कारोबारी की 9 साल की बेटी देवांशी सांघवी ने बुधवार को 35 हजार लोगों की मौजूदगी में दीक्षा ग्रहण की। देवांशी मोहनभाई सांघवी की पोती और धनेश-अमीबेन की बेटी हैं। देवांशी का दीक्षा महोत्सव 14 जनवरी से वेसु में शुरू हुआ था। ---विज्ञापन--- दीक्षा ग्रहण करने के बाद इस नाम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 18, 2023 16:05
Share :
Devanshi Sanghvi

Devanshi Sanghvi: सूरत के हीरा कारोबारी की 9 साल की बेटी देवांशी सांघवी ने बुधवार को 35 हजार लोगों की मौजूदगी में दीक्षा ग्रहण की। देवांशी मोहनभाई सांघवी की पोती और धनेश-अमीबेन की बेटी हैं। देवांशी का दीक्षा महोत्सव 14 जनवरी से वेसु में शुरू हुआ था।

પિતા ધનેશભાઈ અને માતા અમીબેન સાથે દેવાંશી.

---विज्ञापन---

दीक्षा ग्रहण करने के बाद इस नाम से जानी जाएंगी देवांशी

देवांशी (Devanshi Sanghvi) का दीक्षा ग्रहण समारोह आज सुबह 6.30 बजे से फिर से शुरू हुआ था। इसके बाद देवांशी ने 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में जैनाचार्य कीर्तिशसूरीश्वर महाराज से दीक्षा ली। दीक्षा लेने के बाद देवांशी अब पूज्य साध्वी दिगंतप्रज्ञाश्रीजी एम.एस.ए. के नाम से जानी जाएंगी।

વરસીદાન વરઘોડામાં દેવાંશી સાથે પિતા ધનેશભાઈ અને માતા અમીબેન.

---विज्ञापन---

संगीत, भरतनाट्यम और स्केटिंग में निपुण हैं देवांशी 

देवांशी की बरसीदान यात्रा का आयोजन बीते दिन सूरत में ही किया गया था। इसमें 4 हाथी, 20 घोड़े, 11 ऊंट थे। इससे पहले देवांशी की वर्सीदान यात्रा मुंबई और एंटवर्प में भी हुई थी। देवांशी 5 भाषाओं की जानकार हैं। वह संगीत, स्केटिंग, मानसिक गणित और भरतनाट्यम में माहिर हैं। देवांशी के पास वैराग्य शतक और तत्त्वार्थ प्रसंग जैसे महान ग्रंथ हैं। उन्होंने क्यूबा में भी गोल्ड मेडल जीता था।

35 હજાર લોકોની હાજરીમાં દીક્ષા મહોત્સવ શરૂ.

देवांशी के पिता की कंपनी का 100 करोड़ है सालाना टर्नओवर 

देवांशी गुजरात की सबसे पुरानी हीरा निर्माण कंपनियों में से एक ‘सांघवी एंड संस’ के पिता मोहन संघवी के इकलौते बेटे धनेश संघवी की बेटी हैं। धनेश सांघवी हीरा कंपनी के मालिक हैं, उनकी पूरी दुनिया में ब्रांच हैं और सालाना कारोबार 100 करोड़ के आसपास है।

देवांशी की छोटी बहन का नाम काव्या है। उसकी उम्र पांच साल है। हीरा व्यापारी धनेश और उनका परिवार भले ही अरबपति हो, लेकिन उनकी जीवन शैली बहुत ही सरल सरल है। परिवार शुरू से ही धार्मिक रहा है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें