TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Dalit Thumb Chop Off: गुजरात में क्रिकेट मैच में दलित ने उठाई गेंद, तलवार से काटा युवक का अंगूठा

Dalit Thumb Chop Off: गुजरात के पाटन जिले में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने तलवार से दलित युवक का अंगूठा काट दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित के भतीजे ने रविवार को एक स्कूल में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद उठाई थी। इससे […]

Dalit Thumb Chop Off: गुजरात के पाटन जिले में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने तलवार से दलित युवक का अंगूठा काट दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित के भतीजे ने रविवार को एक स्कूल में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद उठाई थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया। घटना पाटन जिले के काकोशी गांव में उस समय हुई जब स्कूल के मैदान में क्रिकेट मैच देखने के दौरान पीड़ित के भतीजे ने गेंद उठा ली। इस पर कुछ आरोपी भड़क गए और उसे धमकाने लगे। जानकारी के मुताबिक, मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का भी किया इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। जब लड़के के चाचा धीरज परमार ने जातिसूचक शब्दों पर आपत्ति जताई, तो कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया। जानकारी के मुताबिक, थोड़ी देर बाद धारदार हथियारों से लैस 7 लोगों के एक समूह ने धीरज और उसके भाई कीर्ति पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने कीर्ति का अंगूठा काट दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और एससी और एसटी (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

घायल को प्लास्टिक सर्जरी के लिए अहमदाबाद किया रेफर

उधर, घायल को काकोशी से एंबुलेंस में पालनपुर निजी अस्पताल में रेफर किया गया और फिर अंगूठे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेज दिया गया। घायल के भाई धीरज कुमार पानाभाई वनकर ने 7 लोगों के खिलाफ काकोशी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में सिद्धराज सिंह, राजू उर्फ ​​राजदीप दरबार, जशवंत सिंह राजपूत, चकुभा लखमणजी, महेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह शामिल है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.