TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

गुजरात में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, ACP ने किया बड़ा खुलासा

गुजरात में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते बचा गया। लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। लोको पायलट में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांट शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश

गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है। एसीपी नीरव गोहिल ने बताया कि 29 सितंबर को एक गुड्स ट्रेन वडोदरा से मुंबई तरफ जा रही थी। तो वो गुड ट्रेन ने अह उधना स्टेशन क्रॉस करके वो बेहस्थान की तरफ जा रही थी। तो उस उस दौरान पटरी पे एक जोर से आवाज आया। एक तो उन्होंने जो ट्रेन का जो पायलट था उसने नीचे ट्रेन स्टॉप करके नीचे उतर के वो निरीक्षण किया तो एक आयरन चैनल थी। आयरन चैनल की लंबाई करीबन 7 फीट उसकी थी। सीनियर ऑफिसर और कंट्रोल रूम को सूचना दी। एसीपी ने बताया गया कि जांच की जा रही है। आसपास के जो एरिया में तपास किया गया तो अभी तक जो जो पटरी पे जो चैनल रखी गई थी तो वो किसने रखी गई थी

पूरा मामला समझने के लिए देखिए वीडियो…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---