---विज्ञापन---

Gujarat के अहमदाबाद में CM भूपेन्द्र पटेल ने किया ACMA टेक एक्सपो का उद्घाटन, बिजनेस नेटवर्किंग को मिलेगा बढ़ावा

CM Bhupendra Patel Inaugurated ACMA Tech Expo: सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद के साइंस सिटी में अहमदाबाद कंप्यूटर मर्चेंट्स एसोसिएशन टेक एक्सपो का उद्घाटन किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 2, 2025 17:45
Share :
ACMA Tech Expo in ahmedabad
ACMA Tech Expo in ahmedabad

CM Bhupendra Patel Inaugurated ACMA Tech Expo: सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद के साइंस सिटी में एसीएमए (Ahmedabad Computer Merchants Association) टेक एक्सपो का उद्घाटन किया। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने देशभर से आए 104 से अधिक तकनीकी प्रदर्शकों के स्टॉल पर जाकर प्रोत्साहन प्रदान किया।

यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि ACMA टेक एक्सपो 2 से 4 जनवरी, 2025 तक अहमदाबाद साइंस सिटी के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। अहमदाबाद कंप्यूटर मर्चेंट्स एसोसिएशन (ACMA) टेक एक्सपो का लक्ष्य देश भर से 104 से अधिक अग्रणी तकनीकी प्रदर्शकों को एक साथ लाना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार और सहयोग का जश्न मनाना है।

---विज्ञापन---

एक्सपो में प्रदर्शनी और व्यापार मेला, एसीएमए नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी समिट, बिजनेस टू बिजनेस एक्शन के लिए स्पीड वेंडिंग सत्र, एसीएमए स्टार्टअप समिट, सीआईओ कॉन्क्लेव साइबर गेमिंग चैंपियनशिप, साइबर क्राइम सहित विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां शामिल होंगी। इसके अलावा जागरूकता अभियान, एसीएमए नेटवर्किंग डिनर और ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव का उद्देश्य टेक्नोलॉजी सिस्टम में ज्ञान साझा करना और व्यापार नेटवर्किंग के साथ-साथ टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

अहमदाबाद की मेयर प्रतिभाबहन जैन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव मोना खंडार, एसीएमए के अध्यक्ष गौरांग शेठ, जीटीयू के कुलपति राजुल गज्जर, गुजरात काउंसिल साइंस सिटी के निदेशक सुधीर पटेल, एसीएमए के सचिव पूरव शाह और अन्य सदस्य और अलग-अलग राज्यों के तकनीकी प्रदर्शक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-  गुजरात पुलिस बनेगी डिजिटलाइज, लोग शिकायत कर सकेंगे ऑनलाइन, जानें क्या है सरकार का Citizen Portal?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 02, 2025 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें