---विज्ञापन---

अगर वो जिंदा रही तो…. अंधविश्वास के कारण भाई-बहनों ने अपनी छोटी बहन की कर दी हत्या

Brother Sister Killed Their Younger Sister Due To Superstition: आरोपी भाई-बहन ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली बातें कहीं हैं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 20, 2023 07:04
Share :
Brother and sister killed their younger sister due to superstition

Brother Sister Killed Their Younger Sister Due To Superstition: गुजरात के राजकोट में भाई-बहन ने मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी। हत्या के पीछे का कारण अंधविश्वास बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हत्या के आरोपी भाई-बहनों ने अपनी 15 साल की छोटी बहन की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उनकी छोटी बहन जिंदा रही तो उनके घर के किसी भी सदस्य की असामयिक मौत हो जाएगी।

घटना जामनगर जिले के ध्रोल तालुका के हाजामचोरा गांव की है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार यानी 16 अक्टूबर को आरोपी भाई-बहनों ने वारदात को अंजाम दिया।  हालांकि, घटना के बारे में लोगों को मंगलवार को उस वक्त पता चला, जब एक शख्स ने आरोपी राकेश और उसकी बड़ी बहन सविता का बदला व्यवहार देखा।

पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी भाई-बहनों को हिरासत में लिया

दरअसल, राकेश और सविता अपनी छोटी बहन शारदा तड़वी के साथ बिपिन बरैया के खेत पर झोपड़ी बनाकर रहते थे। बिपिन बरैया ने सबसे पहले शारदा तड़वी का शव देखा था और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस को राकेश और सविता का जवाब सटीक नहीं लगा। दोनों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी राकेश और सविता से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों नवरात्र के पहले दिन से उपवास कर रहे थे। ध्रोल पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी प्रकाश पनारा ने कहा कि शारदा और सविता झोपड़ी में चामुंडा देवी की अराधना कर रहे थे। अनुष्ठान के दौरान, सविता ने बोलना शुरू किया कि शारदा के पाप कर्म अब चरम पर हैं और यदि वह जीवित रही तो उनके परिवार में असामयिक मृत्यु हो जाएगी।

चाकू से वार कर भाई-बहनों ने ले ली जान

ध्रोल पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी प्रकाश पनारा ने कहा कि राकेश और सविता ने शारदा के कपड़े उतार दिए और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान सविता ने अपनी छोटी बहन शारदा पर चाकू से कई वार किए। बाद में दोनों उसे झोपड़ी से बाहर ले गए। शारदा के सिर को लोहे की चारपाई पर और फिर दीवार पर बार-बार पटका, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, राकेश और सविता मूल रूप से दाहोद के मांडव गांव के रहने वाले हैं।

First published on: Oct 20, 2023 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें