Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गुजरात में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए परिसर

गुजरात के अहमदाबाद में 4 स्कूलों में बुधवार सुबह धमकी भर ईमेल मिला। मेल में बम धमाके की धमकी दी गई। बदमाशों ने मेल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Gujarat School Threat

गुजरात के अहमदाबाद में स्कूलों को बम की धमकी मिली है। तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना पाकर पुलिस की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंच गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि स्कूलों की जांच शुरू कर दी गई है।

अहमदाबाद में पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल को बम से उड़ाने धमकी भरा संदेश मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। धमकी मिलते ही स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, छात्रों को घर भेजकर जांच में जुटी एजेंसियां

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि पूरे स्कूल परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति या नंबर की जांच शुरू करदी गई।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई बहरीन से आ रही फ्लाइट

धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलने पर गुजरात पुलिस ने 4 स्कूलों में जांच की। बुधवार सुबह तीन स्कूलों को धमकी भर ईमेल मिला। मेल के सब्जेक्ट में लिखा गया था। मेल में धमकी थी कि दोपहर 1.11 बजे बम धमाके होंगे। ये धमाके स्कूलों से लेकर साबरमती जेल तक होंगे। बदमाशों ने मेल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र किया है।


Topics:

---विज्ञापन---