Who Is Bhupendra Bhayani : आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक भूपेंद्र भयानी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भयानी ने पिछले साल दिसंबर में आप का साथ छोड़ा था। आज गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में वह भगवा दल से जुड़ गए। आप विधायक के तौर पर भयानी जूनागढ़ की विसावदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
भाजपा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भयानी और उनके समर्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भगवा दल में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद भयानी ने कहा कि यह मेरी घर वापसी है क्योंकि विधायक बनने से पहले मैं इसी पार्टी का हिस्सा था। मैं फिर से भाजपा में इसलिए आया हूं ताकि मेरे क्षेत्र का विकास हो सके।
पद या टिकट के लिए भाजपा में नहीं आया
उन्होंने कहा कि मैं पद या टिकट पाने के लिए भाजपा में नहीं आया हूं। भयानी ने विश्वास जताया कि विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा किसी को भी उम्मीदवार बनाए, यहां की जनता बड़े अंतर के साथ उसे जिताएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। आप से इस्तीफा देते वक्त भी भयानी ने कहा था कि वह मोदी को पसंद करते हैं।