TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Asaram Bapu की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पेरोल पर बाहर आकर किया ये काम

Ahmedabad News : इलाज कराने के लिए पेरोल पर जेल से बाहर आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुजरात में सत्संग सभा आयोजित कराने का आरोप लगा है।

Ahmedabad News : (Thakur Bhupendra Singh) इलाज के लिए जेल से बाहर आए आसाराम बापू की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इलाज कराने के लिए बेल दी थी लेकिन आरोप है कि वह गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर में एक सत्संग में शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सत्संग पालनपुर के महेश्वरी हाल में हुआ। वहीं जब पुलिस को इसकी पुलिस तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसाराम वहां से निकले गए। इसके बाद पुलिस ने बिना मंजूरी के आरोप में सत्संग के आयोजकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। आसाराम बापू 12 साल जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें दो बार इलाज के लिए पैरोल दी थी।

31 मार्च तक जेल से बाहर हैं आसाराम बापू

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देते हुए कड़ी शर्तें लगाई थीं। इसमें कहा था कि वह अपने अनुयाईयों से नहीं मिलेंगे और न ही गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को 31 मार्च तक के लिए अंतरिम बेल मंजूर की है। यह भी पढ़ें : गुजरातियों के लिए महाकुंभ जाने का सुनहरा मौका! 8100 रुपये में लॉन्च हुआ पैकेज ‘प्रयागराज’

जोधपुर से अहमदाबाद पहुंचे आसाराम

बता दें कि रेप केस में दोषी आसाराम जेल से बाहर आने के 9 दिन बाद अपने जोधपुर आश्रम से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे सड़क मार्ग से वह अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। बताया गया कि वह अहमदाबाद नेब अपने मोटेरा आश्रम में रुके और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से अपना इलाज करवाएंगे। यह भी पढ़ें :  Gujarat के इस शहर में बनाया गया प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे अंडरपास 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली है। गुजरात के एक अन्य दुष्कर्म केस में भी आसाराम को सजा मिली हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---