TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Air India Plane Crash: क्रैश हुई फ्लाइट का नया वीडियो आया सामने, चूर-चूर हुआ पिछला हिस्सा

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। उस समय विमान में 242 पेसेंजर्स सवार थे, जिनमें से 241 पेसेंजर्स की मौत हो गई, केवल एक शख्स की जान बची है।

फोटो क्रेडिट- ANI
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें सवार 142 यात्रियों में से 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद का फ्लाइट का ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल पर विमान का टूटा हुआ पिछला हिस्सा देखा जा सकता है। बता दें कि यह फ्लाइट लंदन जा रही थी, जो टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गई।

नया वीडियो आया सामने

हादसे के बाद विमान के कई वीडियो सामने आए, जिसमें क्षतिग्रस्त हुए विमान का मलबा देखा जा सकता है। हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विमान के पिछले हिस्से का है, जो एक एक बिल्डिंग पर गिरा है। इसके आस-पास की पूरी जगह तबाह हो गई है। विमान के इमारत पर गिरने की वजह से इमारत मलबे में तब्दील हो गई है। साथ ही, इमारत के पास लगे पेड़ भी टूटे पड़े हैं। विमान का पहला वीडियो डॉक्टर्स हॉस्टल का सामने आया था, जिसमें उसका अगला हिस्सा हॉस्टल पर अटका दिख रहा था। ये भी पढ़ें: ‘1000 DNA टेस्ट किए जाएंगे’, अहमदाबाद विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

लंदन जा रही थी फ्लाइट

12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हुई। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड में इसमें कुछ खराबी आ गई, जिसकी वजह से यह विमान एयरपोर्ट से निकलते ही क्रैश हो गया। इस दौरान विमान में क्रू मेंबर्स को मिलाकर 241 लोग सवार थे। विमान डॉक्टर्स हॉस्टल पर जा गिरा, जिसके बाद तुरंत ही इसमें आग लग गई। इस हादसे में हॉस्टल में मौजूद कई डॉक्टर्स भी घायल हुए। बीजेपी नेता विजय रुपाणी के बेटे ऋषभ रुपाणी आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे में बीजेपी नेता विजय रूपाणी की मौत हो गई थी। इस विमान हादसे में कई परिवार एक झटके में उजड़ गए। हादसे के बाद कई कहानियां निकलकर सामने आईं, जिनमें कई अपनों से मिलने के लिए जा रहे थे, तो कई अपने परिवार के साथ सब कुछ छोड़कर लंदन शिफ्ट होने जा रहा था। ये भी पढ़ें: एअर इंडिया की नौकरी छोड़ने वाले थे सुमित सभरवाल, पिता से किया था ये वादा


Topics:

---विज्ञापन---