TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

अहमदाबाद प्लेन क्रैश का सच अब आएगा सामने, प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, DVR की रिकॉर्डिंग खोलेगी राज

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश का असली सच अब सबके सामने आएगा, क्योंकि बोइंग प्लेन का ब्लैक बॉक्स मलबे से बरामद हो गया है। बॉक्स के DVR को निकालकर फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। इसकी रिकॉर्डिंग से पता चलेगा कि हादसे के समय क्या-क्या हुआ था? प्लेन क्रैश होने की वजह क्या है?

Ahmedabad Plane Crash Latest Update: अहमदाबाद प्लेन क्रैश होने की असली वजह अब पता चलेगी, क्योंकि एयर इंडिया के क्रैश हुए बोइंग प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिसका डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) हादसे के राज खोलेगा। गुजरात ATS ने ब्लैक बॉक्स को मलबे से निकाला और जांच टीम को सौंपा। अब FSL की टीम इसकी जांच करेगी और इसमें रिकॉर्ड हुआ डेटा पेश करेगी। डेटा से ही पता चलेगा कि जब प्लेन टेकऑफ हुआ तो क्रैश होने तक क्या-क्या हुआ?  

अहमदाबाद में क्रैश हुई लंदन की फ्लाइट

बता दें कि बीते दिन गुजरात के अहमदाबाद के मेघानी नगर में एअर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी। बोइंग ड्रीमलाइन 787-8 में फ्लाइट AI-171 लंदन जाने के लिए अहमदाबाद के सरदार वल्लभ पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी, लेकिन उड़ान भरते ही विमान रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर जमीन पर गिर गया। विमान में आग लग गई और विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी शामिल हैं।

अभी तक हो चुकी 5 शवों की शिनाख्त

प्लेन क्रैश में 265 लोग मारे गए हैं, लेकिन अभी तक 5 शवों की शिनाख्त हुई है। पांचों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जिनके शवों की शिनाख्त हुई है, उनमें से 2 मृतक राजस्थान के है। 2 मृतक गुजरात के भावनगर के और एक मृतक मध्य प्रदेश का निवासी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में शव रखे हुए हैं। 70 से 80 डॉक्टर तैनात हैं, जो शवों के DNA सैंपल जांच रहे हैं। सरकार ने आदेश दिए हैं कि शवों की हालत देखते हुए DNA सैंपल से उनकी शिनाख्त की जाए।  

NSG कर रही विमान हादसे की जांच

बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को सौंपी गई है। NSG की एक टीम हादसे की जांच करने के लिए आज सुबह हादसास्थल पर पहुंची। सरकार का आदेश है कि हादसे की जांच करके पता लगाया जाए कि आतंकी हमला तो हादसे की वजह नहीं है? प्रधानमंत्री मोदी भी आज अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने पहले हादसास्थल का निरीक्षण किया। फिर सिविल अस्पताल जाकर मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने CM संग विशेष बैठक भी की।  


Topics:

---विज्ञापन---