अहमदाबाद के बापूनगर में हुई इस खौफनाक वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें विजय नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रियेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना इसलिए और डरावनी हो जाती है क्योंकि पास में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर सोते हुए पकड़े गए। इलाके के किन्नरों ने पुलिस की इस लापरवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे प्रशासन की पोल खुल गई। अब सवाल उठता है क्या अहमदाबाद में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं?
अहमदाबाद में सरेआम हत्या, पुलिस की लापरवाही आई सामने
अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब दो युवक, विजय और प्रियेश, सड़क पर खड़े थे और पांच असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों को युवकों ने अपशब्द कहने से रोका था, जिससे गुस्साए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए ताबड़तोड़ हमले में विजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रियेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
Ahmedabad Crime: Youth Killed in Broad Daylight, Police Caught Sleeping#AhmedabadCrime pic.twitter.com/Ny0PLqiCPg
— Hello (@RishiSharm69371) March 27, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस की लापरवाही कैमरे में कैद, ड्यूटी पर सोते मिले पुलिसकर्मी
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस जो शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दावा करती है वह इस घटना के दौरान पूरी तरह लापरवाह दिखी। वस्त्रल इलाके में हाल ही में हुई एक और घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों पर सख्ती बरतने का ऐलान किया था लेकिन बापूनगर में हुई इस हत्या के दौरान कुछ ही दूरी पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय सोते हुए नजर आए। इलाके के किन्नरों ने इन पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी भूलकर आराम फरमा रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस ने किया बड़ा दावा
हालांकि पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विजय की हत्या में शामिल हर्षद सोलंकी, भद्रेश उर्फ बंटी सोलंकी, हिमंत उर्फ पिंटू, गणपत सोलंकी और जयसिंह सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। इसके बावजूद लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि आखिर पुलिस की मौजूदगी में भी अपराधी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कैसे कामयाब हो गए?
अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस को करना होगा सख्त एक्शन
इस घटना ने अहमदाबाद में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस खुद अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रही है तो आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा? बापूनगर की इस घटना के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाए। पुलिस को अब यह साबित करना होगा कि वह केवल बयानबाजी नहीं करती बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से काम भी कर रही है।