---विज्ञापन---

Ahmedabad Crime: एक साल पुराना रिलेशन खत्म करना चाहता था शख्स, नहीं माना गे पार्टनर तो कर दी हत्या

Ahmedabad Crime Man murdered gay partner: पुलिस ने बताया कि मृतक जयेश के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी कमलेश तक पहुंची। 

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 27, 2023 10:14
Share :
पत्नी को 150 कॉल कीं, फोन नहीं उठाया तो 230 KM ट्रैवल कर घर पहुंचा पति, गला घोंटकर कर दी हत्या

Ahmedabad Crime Man murdered gay partner: अहमदाबाद में एक शख्स ने अपने गे पार्टनर की सिर पर पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स ने अपने पार्टनर के शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घटना 21 अक्टूबर की है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान 25 साल के कमलेश राउत के रूप में जबकि मृतक की पहचान 40 साल के जयेश परमार के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के चांदखेड़ा में रहने वाले कमलेश और जयेश के बीच एक साल से रिश्ता था। कमलेश राउत ये रिश्ता खत्म करना चाहता था। उसने इस बारे में बात की, तो जयेश ने रिश्ता खत्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कमलेश ने जयेश की हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, 21 अक्टूबर की तड़के सुबह कमलेश ने जयेश की हत्या कर शव को चांदखेड़ा में व्रज अपार्टमेंट के पास झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि जयेश परमार अपनी बहन ज्योत्सना शाह के पास रहता था। 20 अक्टूबर की रात, जयेश अपने 10 साल के भांजे को लेकर बाइक से गरबा में गया। काफी देर तक जब जयेश नहीं लौटा, तो उसकी बहन ने फोन किया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

20 अक्टूबर की रात मुलाकात का था प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योत्सना के बेटे ने देर रात फोन कर अपनी मां को फोन कर बताया कि मामा जयेश उसे वापस नहीं लेने आए, इसलिए वो अपने दोस्त के घर जा रहा है, रात को वहीं रूक जाएगा। पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि 20 अक्टूबर की रात जयेश परमार और कमलेश राउत ने व्रज अपार्टमेंट के पास मिलने की योजना बनाई थी। दोनों की जब मुलाकात हुई तो कमलेश ने जयेश से कहा कि वो अब इस समलैंगिक रिश्ते को खत्म करना चाहता है।

---विज्ञापन---

हत्या की वारदात से पहले कमलेश-जयेश में हुई थी मारपीट

कमलेश की बात सुनने के बाद जयेश ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। मैं इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहता। इसके बाद जयेश और कमलेश के बीच मारपीट हो गई। इसी दौरान कमलेश राउत ने घटनास्थल से एक पत्थर उठाया और जयेश के सिर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। उसने जयेश की मौत सुनिश्चित करने के लिए उसका गला भी दबाया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में फेंककर कमलेश घर चला आया। पुलिस ने बताया कि जयेश के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी कमलेश तक पहुंची।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 27, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें