Air India Plane Crash Update: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एयर इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है, कंपनी ने कहा कि 'सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग सिस्टम की जांच पूरी कर ली गई है। इसमें किसी तरह की कोई खराबी नहीं मिली है।' आगे कहा गया कि जांच में DGCA के दिए गए सभी निर्देशों का पालन किया गया है। बता दें कि एयर इंडिया ने 12 जुलाई को अपनी जांच शुरू की थी।
फ्यूल कंट्रोल स्विच में कोई खराबी नहीं
एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की जांच की जा रही है। इसको लेकर कई रिपोर्ट सामने आईं। एयर इंडिया ने 12 जुलाई को फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच शुरू की थी। इसमें अब कंपनी ने अपडेट दिया है। कंपनी ने कहा कि 'हमारी जांच में फ्यूल कंट्रोल स्विच में किसी तरह की कोई खराबी सामने नहीं आई है।' DGCA ने जांच के लिए जो समय दिया था उसी के अंदर ही जांच पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: ‘न प्लेन में न ईंधन में खराबी थी’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश की AAIB रिपोर्ट पर एअर इंडिया CEO का बयान
AAIB ने जारी की थी प्रारंभिक रिपोर्ट
इस हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के द्वारा की जा रही है। जांच के बाद ब्यूरो ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में हादसे की एक वजह फ्यूल स्विच का कट ऑफ बताई गई। इसके बाद ही एयर इंडिया ने फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच शुरू की। हादसे से पहले दोनों पायलट के बीच कुछ बातचीत होने का जिक्र किया गया, जिस पर भी सवाल उठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पायलट ने ही फ्यूल स्विच ऑफ किया था। हालांकि, अब एयर इंडिया की जांच के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि इसमें किसी तरह की कोई खराबी नहीं थी।
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के लिए क्या पायलट हैं जिम्मेदार? क्या कहती है एअर इंडिया और Pilot फेडरेशन