Gujarat Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अब तक 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
अभीपढ़ें– ‘भारत की DBT और डिजिटल ताकत को पूरी दुनिया सराह रही है’, DBU के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
6 अक्टूबर को जारी की गई थी चौथी लिस्ट
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने छह अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी। चौथी लिस्ट में भी 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। बता दें कि पहली बार आम आदमी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से तीसरी में 10, दूसरी में 9 और पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था।
अभीपढ़ें– BJP Vs INC: भाजपा ने ‘खतम, टाटा गुडबॉय’ वीडियो के साथ राहुल गांधी का मजाक उड़ाया; कांग्रेस ने कहा- चवन्नी छाप ट्रोल
पार्टी ने 182 विधानसभा सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए एक के बाद एक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर आप के राष्ट्रीय संजोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और चुनावी वादे कर रहे हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें