TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से 18 रूटों पर दौड़ेंगी 117 बसें, दिवाली पर यात्रियों को होगी सुविधा

Greater Noida News: दिवाली और अन्य त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने इस बार विशेष तैयारी की है. ग्रेटर नोएडा डिपो से 18 प्रमुख रूटों पर कुल 117 बसें चलाई जाएंगी, जो रात-दिन 24 घंटे सात दिनों तक निरंतर सेवा देंगी.

Greater Noida News: दिवाली और अन्य त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने इस बार विशेष तैयारी की है. ग्रेटर नोएडा डिपो से 18 प्रमुख रूटों पर कुल 117 बसें चलाई जाएंगी, जो रात-दिन 24 घंटे सात दिनों तक निरंतर सेवा देंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हर बस में दो-दो चालक और परिचालक की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

16 अक्टूबर से शुरू होगा भीड़ का सिलसिला

16 अक्टूबर से त्योहारी भीड़ का सिलसिला शुरू हो जाएगा. खासकर परीचैक और दादरी तिराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर यात्रियों की संख्या में तीन गुना तक इजाफा देखने को मिलता है. ऐसे में इन स्थानों को प्राथमिकता देते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

---विज्ञापन---

एक दिन लगेंगे 300 चक्कर

ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि दिवाली और अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए बसों की फेरे बढ़ा दिए गए हैं. अनुमान है कि इन दिनों में डेली यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों से तीन गुना तक हो सकती है. इसलिए 117 बसों को चलाकर लगभग 300 फेरे प्रतिदिन लगाए जाएंगे.

---विज्ञापन---

व्यवस्था की खास बातें

हर रूट पर जरूरत के हिसाब से बसों की संख्या में बदलाव किया जाएगा. ज्यादा भीड़ वाले रूटों पर बसें बढ़ाई जाएंगी, जबकि कम भीड़ वाले रूटों पर घटाई जाएंगी. व्यस्त स्थानों पर रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो यात्रियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: YEIDA सिटी में रजिस्ट्री के बाद भी निर्माण नहीं करने वालों पर कसेगा शिकंजा, जानें क्या होगा ?


Topics:

---विज्ञापन---