---विज्ञापन---

गतिमान एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत हुई खराब, ट्रेन में सवार केंद्रीय मंत्री ने सुना अनाउंसमेंट तो किया ये काम

Gatimaan Express: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गतिमान एक्सप्रेस के कोच सी2 में बैठे एक शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी ट्रेन में सवार थे। तबीयत को लेकर हुए अनाउंसमेंट के बाद केंद्रीय मंत्री यात्री के पास पहुंचे, जिसके […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 23, 2023 14:35
Share :
Union Minister SP Singh Baghel

Gatimaan Express: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गतिमान एक्सप्रेस के कोच सी2 में बैठे एक शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी ट्रेन में सवार थे। तबीयत को लेकर हुए अनाउंसमेंट के बाद केंद्रीय मंत्री यात्री के पास पहुंचे, जिसके बाद यात्री को प्रथामिक चिकित्सा दी गई।

सी3 कोच में सवार था यात्री

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आगरा जा रही गतिमान एक्सप्रेस के कोच C2 में अचानक एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद यात्री के परिजनों ने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से मदद मांगी। ट्रेन में घोषणा की गई की कि एक्सप्रेस के कोच C2 के सीट नंबर 42 के यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। इस दौरान ट्रेन में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी यात्रा कर रहे थे। घोषणा सुनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ट्रेन के कोच C2 में पीड़ित यात्री से मिलने पहुंचे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Election 2023: रायपुर की विधानसभा सीट 4, टिकट के लिए कांग्रेस के 92 में नेताओं में ‘मार’

केंद्रीय मंत्री ने की मदद

पीड़ित यात्री से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री बघेल ने DRM आगरा को फोन किया और यात्री के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची वैसे ही रेलवे की मेडिकल टीम ने पीड़ित यात्री को प्राथमिक चिकित्सा देकर उसका इलाज किया।

---विज्ञापन---

पीड़ित की तबियत ठीक होने पर मंत्री ने की विदाई

जानकारी के अनुसार, कोलकता के रहने वाले बाहीउत्तर रेहमान 20 लोगों के साथ आगरा के फतहेपुर सीकरी और ताजमहल देखने आए थे, लेकिन यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। रेलवे की मेडिकल टीम की ओर से किए गए इलाज के बाद रेहमान ठीक हो गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बघेल ने रेहमान को उनके सभी साथियों के साथ आगरा कैंट स्टेशन से विदा किया।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 23, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें