---विज्ञापन---

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक पहुंची सेंट्रल पार्क, मार्निंग वॉक के दौरान आमजन से की बातचीत 

जयपुर: राजधानी के केंद्र में स्थित सेन्ट्रल पार्क में आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अनोखा अंदाज देखने को  मिला। पूर्व सीएम राजे अपनी पुरानी सहेली मधु के साथ आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर अचानक सेंट्रल पार्क पहुंच गई। वसुंधरा राजे को अपने बीच देख यहां आने वाले लोग अचंभित भी हुए और उनके […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 17, 2022 11:14
Share :
Vasundhara Raje in central park
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मॉर्निंग वॉक के लिए अचानक पहुंची सेंट्रल पार्क
जयपुर: राजधानी के केंद्र में स्थित सेन्ट्रल पार्क में आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अनोखा अंदाज देखने को  मिला। पूर्व सीएम राजे अपनी पुरानी सहेली मधु के साथ आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर अचानक सेंट्रल पार्क पहुंच गई। वसुंधरा राजे को अपने बीच देख यहां आने वाले लोग अचंभित भी हुए और उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मच गई  इस दौरान राजे ने वॉक करते हुए ही यहां युवाओं से भी बातचीत की।
फॉर्मर सीएम राजे ने इस दौरान पार्क के आसपास के प्राकृतिक नजारों को निहारा और वॉक पूरी करने के बाद सेंट्रल पार्क में आने वाले वॉकर्स से भी मिली। सुबह अचानक पूर्व मुख्यमंत्री को देखते ही पार्क के आसपास नियमित मॉर्निंग वॉकर्स उनके साथ हो लिए। वहीं इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने पार्क और उससे जुड़े दूसरे पहलुओं पर राजे के सामने अपनी बात रखी।
इस दौरान पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से बड़कर कोई चीज नहीं है। राजे ने यह भी कहा अपने काम, माइंड, बॉडी इन सब को ठीक से बना कर रखोगे, तो आगे भी चल सकोगे। राजे ने अच्छी सेहत को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कुछ मंत्र भी दिए। राजे ने कहा कि बहुत जरूरी है कि दिन में कुछ तो एक्सरसाइज की जाए। आजकल टेबल पर बैठने का काम सभी का है। इसलिए सभी को यही सुझाव है कि खुद को स्वस्थ रखें।
वहीं वसुंधरा राजे ने सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई। सेंट्रल पार्क का चक्कर पूरा करने के बाद वसुंधरा राजे ने जेडीसी रवि जैन को फोन कर उन्हें पार्क का दौरा करने की नसीहत दी। राजे ने कहा कि अधिकारियों को खुद यहां आकर हालात देखने चाहिए।

First published on: Oct 16, 2022 01:24 PM
संबंधित खबरें