TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

लखनऊ में लापरवाही की सारी हदें पार, मरीज के पेट में भूल गए सर्जिकल औजार, 13 डॉक्टर्स पर केस दर्ज

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ी लापरवाही हुई है. एरा अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान महिला के पेट में ही सर्जिकल औजार छोड़ दिया. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में

Credit: AI

लोग डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा देते हैं. उन्हें भरोसा होता है कि एक वही हैं जो उनकी जान बचा सकते हैं. लेकिन जब डॉक्टर ही मरीज की जान से खिलवाड़ करने लगे तो उसे क्या कहिएगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के साथ ऑपरेशन के दौरान बड़ी लापरवाही हुई. लखनऊ के एरा अस्पताल में डॉक्टर्स सर्जरी के वक्त मरीज के पेट में ही सर्जिकल औजार भूल गए. डॉक्टर्स की ये लापरवाही स्वास्थ्य सेवाओं पर कई सवाल खड़े कर रही है. जैसे ही ये मामला बाहर आया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अस्पताल के 13 डॉक्टर्स और दो मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की.

ये भी पढ़ें: झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर को लिव-इन पार्टनर ने ही मारी गोली, नहीं चाहती थी और बढ़े रिश्ता

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता रूपा शर्मा ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने जो कहानी बताई वो सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. दरअसल हुआ यूं कि रूपा शर्मा नामक महिला का एरा अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था. कुछ दिनों बाद ठीक होने की बजाय उनके पेट में दर्द और परेशानी बढ़ने लगी. रूपा शर्मा ने हॉस्पिटल जाकर इस बात की शिकायत की, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी. अस्पताल प्रशासन और सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स ने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया.

---विज्ञापन---

दूसरे अस्पताल ने पेट से निकाला औजार

रूपा शर्मा अपने पेट के दर्द से बेहाल थीं. जब एरा अस्पताल में उन्हें नजरअंदाज कर दिया तो वो जांच करवाने के लिए दूसरे हॉस्पिटल पहुंची. पीड़िता की एक्स-रे रिपोर्ट देखकर अस्पताल के डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. रिपोर्ट में पता चला कि उनके पेट में एक सर्जिकल औजार मौजूद है. जिसके बाद अस्पताल वालों ने बिना देरी किए उनका ऑपरेशन किया और औजार को बाहर निकाला. एरा हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से रूपा शर्मा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनकी शिकायत पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया. कोर्ट का ऑर्डर मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस ने तुरंत एरा असप्ताल के 13 डॉक्टर्स और 2 मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दरवाजा खोलते ही तान दी बंदूक, यूपी में रिटायर्ड अकाउंटेंट के घर दिनदहाड़े लूट, 84 लाख लेकर फरार हुए नकाबपोश


Topics:

---विज्ञापन---