Video: दिल्ली के धौला कुआं में गुरुवार को एक डीटीसी बस का ब्रेक फेल हो गया। कुछ देर सड़क पर अनियंत्रित होकर चक्कर काटती हुई बस सब-वे में जा घुसी। हादसे के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग चालक की मदद के दौड़े।
आसापास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस क्रेन बुलाकर बस को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित है। मौके पर सड़क मार्ग बाधित है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल घायलों के बारे में स्पष्ट पता नहीं है। प्राथमिक जांच में बस का ब्रेक फेल होने की बात पता चली है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें