Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को पेट में मामूली संक्रमण और नियमित जांच के लिए आज दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMMS) के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 63 साल की निर्मला सीतारमण को अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
औरपढ़िए - ‘केंद्र शासित प्रदेश घोषित हो’ महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियमित जांच और पेट में मामूली संक्रमण के लिए एम्स में भर्ती हुईं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने शनिवार को चेन्नई में डॉक्टर एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था।
औरपढ़िए - देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें