Union Cabinet: केंद्र की मोदी सरकार देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है। इसकी मंजूरी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में दी गई। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं ये नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में चिकित्सा उपकरणों की डिमांड बढ़ी है। इस नई पॉलिसी से इस सेक्टर को काफी फायदा मिलेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए सरकारी मेडिकल नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने को मंजूरी दे दी। जहां मेडिकल कॉलेज हैं, वहां 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। नर्सिंग कॉलेज अगले 24 महीनों में बन जाएंगे।
और पढ़िए – पीएम-श्री योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 14,500 स्कूलों का होगा कायाकल्प
हर साल 15,700 नए नर्सिंग स्टूडेंट्स मिलेंगे
मंत्री ने कहा कि इस फैसले से हर साल करीब 15,700 नए नर्सिंग स्नातक मिलेंगे। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और न्यायसंगत नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए नीति को मंजूरी दे दी है।
और पढ़िए –Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, 10 DRG जवान और चालक शहीद, सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंगकैबिनेट ने छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर दुख जाहिर किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर भी शोक प्रस्ताव पारित किया गया। बता दें कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में डीआरजी के वाहन पर हमला किया। जिसमें 10 जवान और एक ड्राइवर की जान गई है।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें