दिल्ली में लोकतंत्र के त्योहार का उत्सव चल रहा है। गणतंत्र दिवस होने के बाद अब बीटिंग रिट्रीट का आयोजन होना है। 27 जनवरी को इसके लिए फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। इस दौरान दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जाम की समस्या से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन जारी किया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को विजय चौक और उसके आसपास होने वाले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह डायवर्जन मंगलवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित अवधि के दौरान विजय चौक आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा विजय चौक की ओर जाने वाली कई सहायक सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन बैन रहेगा। इनमें कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर शामिल हैं।
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है...
---विज्ञापन---