---विज्ञापन---

Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट

Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 20, 2023 09:46
Share :
delhi traffic jam live,  delhi traffic jam today, delhi traffic jam update, Delhi Traffic Live Update, delhi traffic route, delhi traffic route today,  delhi traffic today, ncr traffic,
Today's Delhi Traffic

Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।

इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…

घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

Delhi Traffic Live Updates: 

सुबह 9:30 बजे-पूर्वी दिल्ली में दल्लुपुरा से कोंडली जाते हुए जाम लगा हुआ है। यूईआर और कापसहेड़ा पर जाम लगा है। मंगोलपुरी फ्लाईओवर ब्रिज तक जाम है। यहां वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। एनएच 48 दिल्ली से गुरुग्राम जाते हुए ट्रैफिक स्लो है। धौलाकुआं से रंगपुरी के बीच जाम है। यहां 15 मिनट का वेटिंग टाइम है।

जानें कितनी विकराल है समस्या

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।

यहां करें शिकायत 

दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095

नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001

 

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 20, 2023 09:46 AM
संबंधित खबरें