TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Ladies Beware, जो मेरे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता; महिला ने सुनाई उस भयानक रात की कहानी

Thak Thak Gang Targeted Woman: जो गायत्री के साथ हुआ, वह आपके साथ भी हो सकता है। ऐसे में अपना बचाव किस तरह करें, गायत्री की कहानी पढ़ें और उनसे टिप्स लें।

Thak Thak Gang Targeted Woman
Woman Recalled The Horrible Night: दिल्ली-NCR में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों सावधान रहो, क्योंकि जो मेरे साथ हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। आज भी वो भयानक रात मेरे जेहन में जिंदा है और जब भी वह रात याद आती है तो मैं सिहर उठती हूं। यह कहना है कि गायत्री नामक उस महिला का, जिसने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में लोगों को बताते हुए महिलाओं और लड़कियों को सचेत किया। गायत्री ने बताया कि कैसे ठक-ठक गैंग ने उसे टारगेट किया और कैसे उसने खुद को उस रात उनसे बचाया। अगर किसी को ठक-ठक गैंग टारगेट करे तो उनसे अपना बचाव कैसे करें, गायत्री ने यह भी बताया। आप भी जानिए क्या करें...   गायत्री ने बताया कि ठक-ठक गैंग के सदस्य दिल्ली-NCR में गाड़ियों और ड्राइवरों को टारगेट करते हैं। गाड़ी में प्रॉब्लम होने की बात कहकर ध्यान भटकाते हैं और फिर मौका मिलते ही चीजें गायब कर दी जाती हैं। कोई अन्य वारदात या हमला भी कर सकते हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर गायत्री ने बताया कि वह दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ड्राइविंग कर रही थी और जाम में फंसी थी। इस दौरान एक आदमी आया। वह कार की खिड़की खटखटाने लगा। जब उसने शीशा नीचे नहीं किया तो वह जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा। गायत्री ने विरोध किया तो वह शख्स चिल्लाने लगा। उसने कहा कि गायत्री ने उसके पैर पर गाड़ी चढ़ाई है, जबकि ऐसा नहीं हुआ था। गायत्री ने बताया कि हंगामा होते देखकर लोग इकटट्ठा हो गए। उसने कहा कि वह सड़क पार करने के लिए मेरी गाड़ी के पीछे से निकल रहा था। किसी भी लॉजिक से उसका पैर मेरी कार के नीचे नहीं आ सकता, क्योंकि वह जाम में फंसी थी और 5 किलोमीटर की स्पीड से गाड़ी चल रही है। उसने जानबूझकर मेरी कार के पिछले टायर के नीचे कुछ डाला था। वह लूटपाट के इरादे से या किसी साजिश के तहत इस तरह की हरकत कर रहा है। जल्दी ही समझ आ गया कि उसने कार की खिड़की खटखटाई। टायर के नीचे पैर आने पर घायल होने का दावा किया। अगर भीड़ जमा नहीं होती तो वह उसकी कार से सामान गायब कर देता तो महिलाओं और लड़कियों, अगर आपके साथ ही भी ऐसा हो तो संभल कर रहें। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel गायत्री ने महिलाओं को यह टिप्स दिए कार की खिड़कियां और दरवाज़े हमेशा बंद रखें। किसी अजनबी के आग्रह पर कभी भी दरवाज़ा या खिड़की न खोलें। पुलिस को बुलाएं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाएं।


Topics:

---विज्ञापन---