मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकवादी तहव्वुर राणा भारत आ गया है। उसे अमेरिका के एक विशेष विमान से लाया गया, जो दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच तहव्वुर राणा को विशेष विमान से उतारा गया और अभी वह एनआईए की कस्टडी में है। एयरपोर्ट पर ही राणा की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पटियाला कोर्ट में तहव्वुर राणा का पक्ष कौन रखेगा? इसकी डिटेल सामने आ गई है।
दिल्ली लीगल सर्विसेज के एडवोकेट पीयूष सचदेवा अदालत में तहव्वुर राणा का पक्ष रखेंगे। वे पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं। पीयूष सचदेवा तहव्वुर राणा की ओर से अदालत में दलील पेश करेंगे। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पीयूष सचदेवा को तहव्वुर राणा का एडवोकेट नियुक्त किया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी कि राणा के साथ क्या होगा?
यह भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश के करीब 2 साल बाद आया मुंबई हमले का आतंकी, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA का बड़ा बयान
फिजिकल रूप से पेश होगा आतंकी तहव्वुर राणा
पालम एयरपोर्ट पर डॉक्टरों द्वारा मेडिकल चेकअप करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाएगी। फिजिकल रूप से राणा को अदालत में पेश करने की संभावना है। सरकारी वकील एनआईए की विशेष अदालत में पहुंच गए हैं। विशेष एनआईए जज चंदर जीत सिंह इस मामले की सुनवाई करेंगे।
अदालत कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
पटियाला हाउस कोर्ट कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बैरिकेड्स लगा दिए हैं और भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। साथ ही एनआईए मुख्यालय के बाहर डॉग स्क्वॉड की टीम आ गई और जांच-पड़ताल कर रही है। एनआईए की अधिकारी डीआईजी जया राय, एनआईए एसपी प्रभात कुमार और एनआईए आईजी आशीष बत्रा उस टीम को लीड करेंगे, जो तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से अदालत और फिर अदालत से एनआईए मुख्यालय लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा आतंकी तहव्वुर राणा, अमेरिका के इस विशेष विमान से आया भारत