Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिले हैं। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों नए जजों को पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले नए जजों में जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए जजों को शामिल किया गया। शुक्रवार को कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर शीर्ष अदालत में नई नियुक्तियों की घोषणा के संबंध में जानकारी दी थी।
और पढ़िए –Bomb At Google Office: पुणे गूगल ऑफिस में बम की सूचना, कॉल कर धमकी भी दी; आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
पिछले सोमवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई थी।
पंकज मित्तल राजस्थान हाईकोर्ट, संजय करोल पटना हाईकोर्ट, पीवी संजय कुमार मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। वहीं, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह पटना हाईकोर्ट और मनोज मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रह चुके हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें