Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Sultanpuri horror: अंजलि की दोस्त निधि पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 2020 के ड्रग स्मगलिंग का मामला

Sultanpuri horror: नए साल पर दिल्ली में एक भयावह घटना हुई थी, जिसमें अंजलि सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, हादसे से पहले अंजलि की साथ दिखने वाली दोस्त निधि अब 2022 के एक मामले में चर्चा में है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुल्तानपुरी मौत के मामले की चश्मदीद निधि को पहले ड्रग […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 7, 2023 15:07
Share :

Sultanpuri horror: नए साल पर दिल्ली में एक भयावह घटना हुई थी, जिसमें अंजलि सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, हादसे से पहले अंजलि की साथ दिखने वाली दोस्त निधि अब 2022 के एक मामले में चर्चा में है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुल्तानपुरी मौत के मामले की चश्मदीद निधि को पहले ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थी। पुलिस के मुताबिक, निधि को दिसंबर 2020 में आगरा कैंट में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, (1985) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

तेलंगाना से गांजा लाने के आरोप में उसे आगरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया और गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, निधि के साथ समीर और रवि के रूप में पहचाने गए दो लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली केस में नहीं हुई गिरफ्तारी

इस बीच, पुलिस ने उन खबरों का खंडन किया है कि निधि को सुल्तानपुरी मौत मामले में गिरफ्तार किया गया है और कहा कि उसे केवल जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।’

बता दें कि अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, तमाम सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें अंजलि सिंह और निधि को घटना से कुछ घंटे पहले एक आदमी के साथ देखा गया था। दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26), और मनोज मित्तल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में, पुलिस ने आशुतोष और अंकुश खन्ना को यह कहते हुए पकड़ लिया कि दोनों आरोपियों को बचाने में शामिल थे।

अंजलि को क्या हुआ था?

अंजलि की नए साल की रात मौत हो गई थी। उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। फिर वह कार से सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किमी तक घसीटती चली गई। इस दौरान जब टक्कर हुई तो निधि एक तरफ गिर गई और दुर्घटना के बाद मौके से भाग गई। निधि ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि घटना के दिन अंजलि नशे में थी।

First published on: Jan 07, 2023 03:07 PM
संबंधित खबरें