Sukesh Chandrasekhar CCTV: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में सुकेश फफक-फफककर रोता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सुकेश के सेल में जेल प्रशासन की टीम ने जांच अभियान भी चलाया। सेल से Gucci के जूतों के साथ डिजाइनर पैंट व अन्य चीजें भी बरामद की गई हैं।
सुकेश चंद्रशेखर के सेल का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है। सीसीटीवी फुटेज में ठग सुकेश चंद्रशेखर जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने रोता हुआ दिख रहा है।
औरपढ़िए –‘सीनियर ने बोलीं भद्दी बातें…’ यह कहकर जूनियर डॉक्टर ने किया खुदकुशी का प्रयास, गवर्नर ने कहा- यह दर्दनाक है, जांच हो
सुकेश के सेल में मिले लग्जरी सामान
ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी में विलासिता की वस्तुएं मिलीं हैं। मंडोली जेल के सीसीटीवी फुटेज में सुकेश को सेल में देखा जा सकता है। जमीन पर बिस्तर लगा है। साथ ही अंदर ही आलमारी में कुछ कपड़े और अन्य सामान दिख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने सुकेश के सेल की तलाशी ली है। इस दौरान दो जोड़ी पैंट, गुच्ची के जूते बरामद किए गए हैं। बरामद पैंट की कीमत 80 हजार रुपये और जूतों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें