TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

माचिस की एक तीली बनी मौत की वजह, बीड़ी जलाने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीड़ी जलाने के लिए माचिस देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. 21 वर्षीय करण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में बहुत ही छोटी सी बात पर एक युवक की मौत की घटना सामने आरही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27.01.2026 को लगभग 23:40 बजे PS वसंत कुंज नॉर्थ को JJ बंधु कैंप, B-5 और B-6, वसंत कुंज से चाकू मारकर हत्या करने की घटना के बारे में जानकारी मिली. IO अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उनको पता चला कि उस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था.

इसी बीच PS वसंत कुंज नॉर्थ को फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज से चाकू लगने से घायल एक मरीज के भर्ती होने के बारे में और जानकारी मिली, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद IO फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और MLC इकट्ठा किया, जिसमें चोट का कारण गर्दन पर चाकू मारना बताया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें;दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, नरेला और हरियाणा में गिरे ओले, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

---विज्ञापन---

जांच के दौरान पता चला कि मृतक करण निवासी JJ बंधु कैंप, B-5 और B-6, वसंत कुंज, उम्र 21 साल, का कथित व्यक्तियों के साथ "बीड़ी" जलाने के लिए माचिस की तीली देने को लेकर मामूली कहा-सुनी हुई थी, जो इस हद तक बढ़ गई कि जानलेवा चाकूबाजी में बदल गई और युवक की जान ले गई. इसके बाद स्थानीय जांच की गई और क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद PS वसंत कुंज नॉर्थ में FIR नंबर 54/2026, धारा 103(1)/3(5) BNS, दिनांक 28.01.2026 के तहत इस मामले को दर्ज किया गया है और इसके आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें;दिल्ली में होगा यमुना-गंगा का संगम? प्रदूषण के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, हरियाणा-UP को दिया अल्टीमेटम


Topics:

---विज्ञापन---