---विज्ञापन---

दिल्ली में युवक को चाकू घोंपा, मोमोज की चटनी को लेकर विवाद, हुआ क्या था जानें?

Shopkeeper Stabbed During Argument Matter: मामूली-सी बात पर छिड़ी बहस में दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। उसके बाद क्या हुआ जानिए?

Edited By : Swati Pandey | Updated: Jan 11, 2024 20:45
Share :
Pakistan Zindabad, slogan, Rohini, Delhi police

Shopkeeper Stabbed During Argument Matter: राजधानी दिल्ली में छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला कर देना मामूली बात होती जा रही है। कभी पार्किंग को लेकर तो कभी साइड न देने को लेकर लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही मामला दिल्ली के फर्श बाजार थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर मोमोज की एक्सट्रा चटनी मांगना एक ग्राहक को महंगा पड़ गया। मोमोज की एक्सट्रा चटनी मांगने पर स्टॉल के मालिक ने ग्राहक पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी की रात फर्श बाजार थाना पुलिस को गली नंबर 10, भीकम सिंह कॉलोनी, विश्वास नगर में चाकूबाजी की घटना के बारे में पीसीआर को कॉल मिली थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम हेडगेवार अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस को पता चला कि न्यू संजय अमर कॉलोनी, विश्वास नगर इलाके के रहने वाले 34 साल के संदीप को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसके चेहरे पर चाकू से दो वार किए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: SBI bank Viral Video: उन्नाव के बैंक में घुसा सांड कैश काउंटर तक पहुंचा

चटनी मांगने पर शुरू हुई थी बहस

---विज्ञापन---

पीड़ित संदीप ने पुलिस को बताया कि वह विकास नामक शख्स की स्टॉल पर मोमोज खरीदने गया था। एक्सट्रा चटनी मांगने पर उसकी विकास से बहस हो गई। बहस के दौरान विकास आक्रामक हो गया और जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 आईपीसी के तहत हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर 23 साल के आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी विकास भी न्यू संजय अमर कॉलोनी, विश्वास नगर का रहने वाला है। घायल संदीप भोलानाथ नगर गली नंबर 6 में मोबाइल चार्जर बनाने की छोटी सी यूनिट चलाता है।।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Jan 11, 2024 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें