---विज्ञापन---

दिल्ली के क्लब की लिफ्ट में 10 घंटे तक फंसे रहे 10 लोग, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

Delhi People Stuck In Lift: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक क्लब की लिफ्ट में 10 लोग करीब 10 घंटे तक फंसे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। रविवार सुबह 6.40 बजे फायर डिपार्टमेंट को कॉल मिली कि साउथ एक्स के एक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 16, 2023 13:03
Share :
south ex club, people stuck in lift delhi, south ex delhi lift, delhi fire services, delhi lift people stuck

Delhi People Stuck In Lift: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में एक क्लब की लिफ्ट में 10 लोग करीब 10 घंटे तक फंसे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। रविवार सुबह 6.40 बजे फायर डिपार्टमेंट को कॉल मिली कि साउथ एक्स के एक क्लब की लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए हैं।

अग्निशमन विभाग ने सूचना के बाद तुरंत दमकल गाड़ियों और बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा। घटना स्थल पर पहुंची टीम ने अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इमारत की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। बचाए गए लोगों में 5 पुरुष और पांच महिलाएं थीं।

---विज्ञापन---

दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि साउथ एक्स से क्लब से आ रहे लिफ्ट में 10 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल टीम ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया और पहली मंजिल तक पहुंची। इसके बाद अग्निशमन अधिकारियों ने खिड़की का शीशा तोड़ा और सभी को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला। फंसे हुए लोगों में खासकर महिलाएं काफी डरी हुई थीं। रेस्क्यू के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस क्लब की ये घटना है, वह देर रात तक खुला रहता है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि क्लब के पास देर रात तक संचालन का लाइसेंस है या नहीं। देर रात पार्टी का आनंद लेने के बाद ये लोग लिफ्ट में फंस गए थे। शुरुआत में उन्होंने चाबी का उपयोग करके लिफ्ट खोलने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 16, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें