TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

Delhi Blast से पहले की तस्वीर से चौंकाने वाला खुलासा, 3 घंटे तक यहां खड़ी थी कार

दिल्ली के लाल किला के पास i20 कार में हुए धमाके ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं. पुलिस जांच में पता चला कि यह कार गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसने दावा किया कि उसने कार बेच दी थी. CCTV फुटेज में दिखा कि कार 3:19 पर पार्किंग में दाखिल हुई और 6:48 पर निकली, जिसके चार मिनट बाद ब्लास्ट हुआ.

दिल्ली कार ब्लास्ट

दिल्ली के लाल किला के पास i 20 कार में भीषण धमाका हुआ. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ब्लास्ट वाली कार के मालिक तक पहुंच गई है. कार गुरुग्राम के सलमान नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि सलमान का कहना है कि उसने कार को बेच दिया था. जांच में सामने आया है कि इस कार को कई बार खरीदा और बेचा गया है. अब इस कार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

तीन घंटे पार्किंग में ही रही कार

दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि यह कार लाल किला के पास स्थिति पार्किंग में 3:19 पर दाखिल हुई थी. करीब तीन घंटे तक यह कार पार्किंग में ही खड़ी रही और फिर तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली. जिस वक्त यह कार पार्किंग से बाहर निकली, उस वक्त लाल किले के पास बहुत भीड़ थी.

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पार्किंग से कार के निकलने के महज 4 मिनट बाद ही इसमें ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. धमाके और उसके बाद आग लगने से स्थिति भयावह हो गई. धमाके और आग की चपेट में आने के कारण लगभग आठ गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi blast: धमाके वाली कार के 3 सीक्रेट रिवील, 3 मालिक, आखिरी पुलवामा का रहने वाला तारिक

फिलहाल पुलिस आसपास के उन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगा पाए कि गाड़ी में कौन दाखिल हुआ था, कौन उसे पार्किंग में लगा कर गया था और फिर दोबारा उसे कौन लेने के लिए आया था? वही पूरी सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से चलकर पहले लाल किले के पास पार्किंग तक और फिर पार्किंग से निकलकर लाल किले के ठीक सामने मौजूद रेड लाइट तक पहुंची.


Topics:

---विज्ञापन---