Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में क्राइम ब्रांच, एनआई, एनएसजी ने छापेमारी शुरू कर दी है। लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। रातभर जांच के बाद मंगलवार सुबह एनएसजी और एनआईए की टीम चांदनी चौक की सुनहरी मस्जिद पहुंची। डीसीपी नार्थ ने बताया कि जांच चल रही है। एनएसजी और एनआईए की टीम सुनहरी मस्जिद में मौजूद है।
पुलिस और जांंच एजेंसियों ने अभी तक 13 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। सोमवार शाम को लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Delhi Car Blast: अधूरा प्लान छोड़ आतंकी उमर ने किया सुसाइड अटैक! दिल्ली ब्लास्ट में फरीदाबाद मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
दिल्ली विस्फोट मामले पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा कि यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाच शुरू हो गई है और दिल्ली पुलिस, एफएसएल, एनएसजी की कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच में मदद के लिए हर संभव सबूत इकट्ठा कर रही हैं। जांच अभी शुरुआती चरण में है। कहा कि इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। एलएनजेपी में पोस्टमार्टम भी किए जा रहे हैं। 5 पोस्टमार्टम पहले ही हो चुके हैं। दो अज्ञात शव हैं। कहा कि पहले ही 6 शवों की पहचान कर चुके हैं।
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर चलाया चेकिंग अभियान गया। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौजूद रही। डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में घटना घटी है, उससे अलर्ट होकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सीसीटीवी कैमरे वह सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है, यदि कोई भी संदिग्ध कहीं भी किसी को दिखता है वह तुरंत पुलिस को सूचना दें साथ ही यदि कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ भी होगी कार्रवाई।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद लाल किला तीन दिनों के लिए बंद, ASI ने दिया आदेश