TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘दिल्ली में 2500 मिलेंगे, पंजाब में 1000 कब देंगे..’Atishi के तंज पर BJP अध्यक्ष का पलटवार

BJP response to Atishi: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की बहनों को 8 तारीख से पैसा मिलेगा, लेकिन आतिशी ये बताएं कि पंजाब की बहनों को 1 हजार रुपये कब से मिलेंगे?

Atishi vs BJP on women Scheme
Atishi vs BJP on women Scheme: राजधानी दिल्ली में चुनाव हो चुके हैं। नई सरकार काम करना शुरू कर चुकी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महिला सम्मान योजना की राशि को लेकर आतिशी ने सवाल उठाया तो सीएम ने तो जवाब नहीं दिया, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जमकर आतिशी की क्लास लगाई। सचदेवा ने कहा कि आतिशी हमसे एक दिन का हिसाब मांगने की बजाय ये बताएं कि पंजाब में सरकार बने 37 महीने हो गए हैं। उन 37 महीनों में 1000 रुपये कहां हैं। वहां आप की सरकार है, उस पर आप क्यों नहीं बोलते। अरविंद केजरीवाल मुर्ख क्यों बन रहे हैं। सीएम भगवंत मान इस पर क्यों नहीं बोलते? पंजाब की बहनों को 1000 रुपये देने की घोषणा के बाद आप क्यों नहीं बोलते? हमारी सरकार बने तो कुछ ही दिन हुए हैं। ये भी पढ़ेंः ‘केजरीवाल की बात सच निकली, सारी योजनाएं बंद करने जा रही BJP’, आतिशी का दिल्ली सरकार पर हमला

अर्बन नक्सलवाद से नहीं चलती सरकारें

सचदेवा ने आगे कहा कि सरकारें अर्बन नक्सलवाद से नहीं चलती है, कानून और संविधान से चलती है। हमारे सीएम और मंत्री काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की व्यवस्था को ठीक करने और उन गड्ढों को भरने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूता हूं कि दिल्ली की हर गरीब महिला को समृद्धि योजना के तहत 8 तारीख को पैसा मिलेगा। तो इंतजार करो देखो, कम वो समय आता है, मैं दिखाऊंगा। ये भी पढ़ेंः ‘AAP के पार्षद खुद हमारे साथ..’ कम उम्र में CM बनने पर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?


Topics:

---विज्ञापन---