PT Usha: भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा (PT Usha) ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, ' केरल में मेरी एकेडमी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है। इस एकेडमी में पूरे देश से बच्चियां आती हैं। मुझ पर निजी हमले हो रहे हैं। कुछ गुंडों ने शुक्रवार रात एकेडमी में घुसकर गुंडागर्दी की। लड़कियां डरी हुई हैं। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।' यह कहते हुए पीटी उषा रो पड़ीं।
पीटी उषा ने कहा, अवैध निर्माण की जानकारी पानागढ़ पंचायत को भी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हमें संस्था स्थापित करने के लिए 30 एकड़ जमीन दी थी। अवैध कब्जा करने वालों से जब मैनेजमेंट के लोगों ने बात करना चाहा तो उनसे अभद्रता की गई।
और पढ़िए –Rajasthan: BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 6 किलो हेरोइन मिला; एक दिन पहले पंजाब में भी हुई थी घुसपैठ