TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Video: दिल्ली प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

Firing in Delhi: पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही तीनों पुलिस गिरफ्त में होंगे। घटनास्थल से पुलिस को गोलियों के खाली खोखे मिले हैं।

घटनास्थल की फोटो
Firing in Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में सोमवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कई राउंड गोलियां चलाई हैं। शुरुआत जांच में पता चला है कि ये हमला आपसी रंजिश में किया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था। घटनास्थल फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील है, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। त्यौहारों के बीच लोगों में असुरक्षा की भावना न उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस टीम ने इलाके में पैदल मार्च किया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से फोरेंसिक साइंस की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। ममाले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिरों पर हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी, बताया कैसे की लोगों की मदद?

बदमाशों की धरपकड़ के लिए 2 राज्यों में दबिश दे रही पुलिस टीम

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही तीनों पुलिस गिरफ्त में होंगे। घटनास्थल पर मिले गोलियों के खोखे से ये पता किया जा रहा है कि पिस्टल कौन सी थी और बदमाश उसे कहां से लाए होंगे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिल्ली और हरियाणा के कुछ ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन में ये गोलीबारी हुई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: कौन है ईरान की सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली अहौ दारियाई? हिजाब के खिलाफ खोला मोर्चा


Topics:

---विज्ञापन---