---विज्ञापन---

Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल की मदद के आरोप में पिता समेत भाई और दोस्त गिरफ्तार, इनमें कांस्टेबल भी शामिल

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता समेत पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की की हत्या की जानकारी थी और इन्हें हत्या के बाद सबूत मिटाने और शव को छिपाने में साहिल की मदद की। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 18, 2023 09:31
Share :
nikki yadav murder case, sahil gehlot, sahil gehlot father arrested, delhi police, crime branch

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता समेत पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की की हत्या की जानकारी थी और इन्हें हत्या के बाद सबूत मिटाने और शव को छिपाने में साहिल की मदद की।

पुलिस ने साहिल के पिता के अलावा दो चचेरे भाई (आशीष और नवीन), दो दोस्त (अमर और लोकेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सह आरोपियों से पूरी तरह से पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

---विज्ञापन---

सह आरोपी नवीन दिल्ली पुलिस में है कांस्टेबल

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने बताया कि साहिल गहलोत का चचेरा भाई नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। मामले में उसकी भूमिका की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शादी से पहले और हत्या के बाद उसने सह आरोपियों के पूरी घटना की जानकारी दी थी, इसके बावजूद सह आरोपियों ने उसकी शादी में मदद की।

निक्की यादव से साहिल ने 2020 में मंदिर में की थी शादी

निक्की यादव हत्याकांड के आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी। शादी की जानकारी के बाद साहिल के परिवार ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया था, इसलिए साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी तय की और लड़की के परिवार से छुपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की की शादी से जुड़े सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं। उधर, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के अलावा 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

साहिल के पिता को निक्की की हत्या की थी जानकारी

साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस ने पाया कि वह जानता था कि उसके बेटे ने निक्की की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उन पर IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में साहिल, उसके पिता के अलावा साहिल का भाई, दोस्त, चचेरा भाई शामिल है।

स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बताया कि मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के अलावा, दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, साहिल के दोस्त और चचेरे भाई ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में उसकी मदद की थी।

आरोपी ने निक्की के फोन से सारा डेटा किया था डिलीट

इससे पहले, क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने खुलासा किया था कि मुख्य आरोपी साहिल ने निक्की के फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया था। सूत्रों ने कहा, “आरोपी को पता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है, इसलिए उसने सारा डेटा डिलीट कर दिया क्योंकि पहले कई बार व्हाट्सएप चैट के जरिए उनका झगड़ा हुआ था।”

25 साल की हरियाणा की निक्की यादव की उसके प्रेमी साहिल गहलोत द्वारा कथित तौर पर चार्जिंग केबल से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में साहिल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात निक्की उसके साथ थी जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी।

आरोपी के पास से निक्की यादव का फोन बरामद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि निक्की की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसका फोन बंद कर दिया और उसे अपने पास रख लिया और उसका सिम निकाल लिया। आरोपी साहिल के पास से निक्की यादव का फोन भी बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, साहिल गहलोत को उसे कश्मीरी गेट भी ले जाया गया जहां उसने कार में निक्की की हत्या कर दी थी।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, पुलिस साहिल को निजामुद्दीन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन ले जाने की भी योजना बना रही है, जहां वह हत्या की रात निक्की को ले गया था, ताकि निक्की की हत्या का पूरा क्रम और सही जगह और समय पता चल सके।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 18, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें