TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Nikki Murder Case: आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने की रची थी साजिश

Nikki Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उसने हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने की साजिश रची थी। साहिल ने बताया कि उसने पहले निक्की को कार से धक्का देकर मारना चाहता था, हालांकि जब वो ऐसा नहीं कर पाया तो उसने निगमबोध […]

Nikki Yadav Muder Case
Nikki Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उसने हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने की साजिश रची थी। साहिल ने बताया कि उसने पहले निक्की को कार से धक्का देकर मारना चाहता था, हालांकि जब वो ऐसा नहीं कर पाया तो उसने निगमबोध घाट पर निक्की की हत्या (Nikki Murder Case) कर दी। बता दें कि साहिल गहलोत को कोर्ट ने पांच दिनों के रिमांड पर भेज दिया था जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है। उधर, दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने शुक्रवार को पांच आरोपियों की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। बता दें कि हत्याकांड (Nikki Murder Case) की जांच में जुटी पुलिस ने साहिल के पिता वीरेंद्र सहित पांच लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इनमें साहिल के पिता वीरेंद्र, आशीष, नवीन, अमर और लोकेश शामिल था।

साहिल के पिता के खिलाफ पहले से हत्या का मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान साहिल के पिता वीरेंद्र ने हत्याकांड को लेकर कोई पछतावा नहीं दिखाया। इस बीच जांच के दौरान एक खुलासा और हुआ है। पुलिस के मुातबिक साहिल के पिता वीरेंद्र के खिलाफ पहले से ही क्राइम ब्रांच में हत्या का एक मामला दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निक्की की हत्या के बाद साहिल ने इसकी जानकारी अपने पिता, दोस्तों और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को दी थी। इसके बाद सभी निक्की की लाश को लेकर साहिल के ढाबे पर पहुंचे और शव को फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद साहिल समेत सभी सह आरोपी शादी की तैयारियों में जुट गए थे।


Topics: