---विज्ञापन---

Nangloi Road Rage Case: रोडरेज मामले में बाइक सवार की चाकू मारकर हत्या, बस ड्राइवर से हुआ था विवाद

Nangloi Road Rage Case: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज के मामले में 25 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में अब तक की कार्रवाई के अनुसार, तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जानकारी के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 15, 2023 11:38
Share :
Nangloi Road Rage Case, Delhi man killed, Delhi crime news, crimes in Delhi

Nangloi Road Rage Case: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज के मामले में 25 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में अब तक की कार्रवाई के अनुसार, तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को घटना (Nangloi Road Rage Case) उस समय हुई जब बाइक सवार युवक और उसके भाई की बहस एक बस ड्राइवर से हो गई। मृतक की पहचान साहिल मलिक के रूप में हुई, जिसका भाई विशाल बाइक चला रहा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएदूसरे दिन भी इनकम टैक्स का सर्वे जारी, ऑफिस के अंदर नोकझोक का वीडियो भी वायरल

नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास एक मिनीबस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे विशाल को मामूली चोटें आईं। कुछ ही देर में दोनों भाइयों की बस चालक से कहासुनी हो गई। साहिल और विशाल के चाचा खलील मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि घटना के समय साहिल अपने भाई विशाल के साथ जिम से लौट रहा था।

और पढ़िए ISIS समर्थकों की तलाश में NIA की कार्रवाई; केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

मृतक के चाचा बोले- बस ड्राइवर ने मारपीट की

खलील मलिक ने आरोप लगाया कि मिनीबस के चालक और उसके साथियों ने विशाल की पिटाई की, जिसके बाद साहिल और विशाल पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए। थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों भाइयों से बाइक साथ लाने को कहा।

खलील ने बताया कि पुलिस के कहने पर दोनों भाई अपनी बाइक लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर गए और इसी दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना के बाद साहिल को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दिल्ली के उद्योग नगर में एक हुंडई शोरूम में काम करता था।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 15, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें