नई दिल्ली: दिल्ली की जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार रात युवक को चाकू मारने के मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मंगलवार को पुलिस ने यह बात क्लीयर करते हुए हमलावर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
सोमवार रात करीब 8 बजे जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक मार्केट में पीयूष को चाकू मारा गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस हत्या करने के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। दोनों पक्षों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें