---विज्ञापन---

World Cup मैच के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, आज घर से निकलने से पहले जान लें

राहुल प्रकाश, दिल्ली Delhi Traffic Police Advisory: ICC वर्ल्ड कप 2023 का एक मैच आज दिल्ली में होने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे मे आम जनता की सुविधा […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 7, 2023 12:40
Share :
Delhi Traffic Police
Delhi Traffic Police

राहुल प्रकाश, दिल्ली

Delhi Traffic Police Advisory: ICC वर्ल्ड कप 2023 का एक मैच आज दिल्ली में होने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे मे आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में और उसके आस-पास यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

एडवाइजरी के अनुसार, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। इन रास्तों पर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक बाधित रहेगा। इसलिए इन रास्तों पर जाने से बचें।

यह रास्ते बंद रहेंगे

1. राजघाट से लेकर जवाहर लाल नेहरु मार्ग तक सड़क बंद रहेगी।
2. कमला मार्केट से राजघाट तक जाने वाले जवाहर लाल नेहरु मार्ग पर ट्रैफिक बधित रहेगा।
3. तुर्कमान गेट से लेकर दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड बंद रहेगी।
4. बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक होते हुए दिल्ली गेट तक नहीं जा पाएंगे।

---विज्ञापन---

स्टेडियम में आने के लिए यह रास्ते अपनाएं

1. गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में और इन गेटों के लिए एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग की तरफ से मिलेगी।
2. गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में और अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरु मार्ग से एंट्री मिलेगी।
3. गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ से हैं और इन गेटों के लिए एंट्री पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से मिलेगी।

पार्किंग की भी व्यवस्था की गई

1. स्टेडियम और उसके साथ वाहनों के लिए पार्किंग उपलब्ध है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल दिखाना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए। स्टेडियम के पास वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

2. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर “यू” मोड़ पर जाने अनुमति है) का इस्तेमाल करने की सलाह है। पार्किंग स्थल P-1, P-3 और P-4 में एंट्री केवल बहादुरशाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगी।
 
सामान्य वाहनों के लिए यह रूट रहेगा

मैच देखने के लिए आने वाले लोग अगर अपने वाहन में आएं तो बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से IP फ्लाईओवर तक अपने वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। अगर इन सड़कों पर वाहन पार्क किए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।

पार्क और राइड की सुविधा ऐसे मिलेगी

स्टेडियम के आस-पास पार्किंग और राइड की सुविधा दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध रहेगी। अपने वाहनों में आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक आने के लिए पार्क एंड राइड साइटों तक पहुंच सकते हैं।

इन जगहों से सभी बसें मैच से 2 घंटे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेंगी और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेंगी। वहीं मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से बस सर्विस शुरू हो जाएगी और मैच समाप्त होने के एक घंटे बाद तक जारी रहेगी।

ऐप आधारित टैक्सी और अन्य टैक्सियों का उपयोग करने वाले दर्शकों को IP फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का इस्तेमाल करना होगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 07, 2023 11:59 AM
संबंधित खबरें