TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दुल्हन आने से पहले निकली युवक की अर्थी, कार में जिंदा जला

Groom dies in car fire: दिल्ली के गाजीपुर में एक कार में आग लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। मृत युवक की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी।

Delhi car fire tragedy (PIC Credit- India Today)
Delhi car fire tragedy: दिल्ली के गाजीपुर में कार में आग लगने से युवक की मौत हो गई। युवक का नाम अनिल था। उनकी 14 फरवरी को शादी होने वाली थी। वे शादी का कार्ड बांटने के लिए दिल्ली गए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट की मदद से आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अनिल ग्रेटर नोएडा के नवादा में रहता था। 14 फरवरी को उनकी शादी होनी थी। ऐसे में 18 जनवरी की दोपहर को अपनी वैगन आर कार से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे, लेकिन वे देर शाम तक नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने फोन भी मिलाया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। रात 11 बजे गाजीपुर थाने से फोन आया कि बाबा बैंकेट हाॅल के पास अनिल की कार मिली है, कार पूरी तरह जल चुकी है, जिसकी वजह से अनिल की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ेंः Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

कार से बाहर नहीं निकल पाया अनिल

पुलिस के अनुसार ड्राइवर की ओर से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार लाॅक होने और अचानक तेज आग लगने के कारण वह कार से बाहर नहीं निकल पाया। मामले में अनिल के बड़े भाई सुमित ने बताया कि शादी के कार्ड बांटने निकले थे। हमे पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। वहीं अनिल के दोस्त योगेश ने बताया कि वे सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे, अभी हमे यह समझ नहीं आया कि उनकी कार में आग कैसे लगी? फिलहाल पुलिस कार में आग लगने की वजह तलाश रही है। ये भी पढ़ेंः Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट पर चेहरे वही, बदल गईं पार्टियां; रोमांचक होगा मुकाबला


Topics: