---विज्ञापन---

चार टीचर्स ने मिलकर लात, घूंसों और कोहनियों से पीटा छात्र, बस इतनी सी थी खता

Four teachers together beat the student with kicks, punches and elbows: दिल्ली के यमुना विहार इलाके से बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है, यहां पर एक 16 साल के स्टूडेंट को टीचर्स ने बुरी तरह पीट दिया, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां के द्वारा दर्ज […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 23, 2023 23:03
Share :
चार टीचर्स ने मिलकर लात, घूंसों और कोहनियों से पीटा छात्र, बस इतनी सी थी खता

Four teachers together beat the student with kicks, punches and elbows: दिल्ली के यमुना विहार इलाके से बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है, यहां पर एक 16 साल के स्टूडेंट को टीचर्स ने बुरी तरह पीट दिया, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां के द्वारा दर्ज एफआईआर के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के चार अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अध्यापक ने छात्र को बेदर्दी से पीटा

पुलिस ने बच्चे की मां के हवाले से खुलासा किया कि उनका बेटा रोज की तरह 15 सितंबर के दिन दिल्ली के यमुना विहार इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ने गया था। क्लास के टाइम में जब उनका बेटा खिड़की से झांक रहा था तो इसको लेकर अध्यापक ने उसे बेदर्दी से पीटा। हालांकि, उसने अपनी गलती के लिए टीचर्स से माफी भी मांगी थी लेकिन इसके बावजूद उसे क्लास से बाहर निकाल दिया।

---विज्ञापन---

बच्चे ने स्कूल जाने से किया मना

पुलिस ने आगे बताया कि चौथे पीरियड में दोबारा उसी अध्यापक ने क्लास ली, इस दौरान दोबारा टीचर्स ने उसे बेहरमी से पीटा। इतना ही नहीं चार टीचर्स मिलकर बच्चे को लात, घूंसों और कोहनी मारा। स्कूल के टीचर्स ने स्टूडेंट को इतनी बुरी तरह टॉर्चर किया कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया। बच्चे ने बताया कि टीचर्स ने पीटाई करने के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

बच्चे के सीने में दर्द और सूजन आई

पीड़ित की मां ने बताया कि टीचर्स ने बच्चे को इतनी बुरी तरह मारा कि उसके सीने में दर्द और सूजन आ गई, इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 23, 2023 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें