न्यू ईयर-2026 आने में अब से महज कुछ ही घंटे का वक्त बचा है, ऐसे में आप में से कई लोग इस जश्न को मनाने के लिए घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे होंगे. दिल्ली में कई लोग नाइट क्लबों में जाने का भी मन बना चुके होंगे, लेकिन अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि दिल्ली के कई नाइट क्लब न सिर्फ खतरों को आमंत्रित कर रहा है. बंद कमरों में ऐसे-ऐसे गोरखधंधे चलाए जा रहे हैं, जो दिल्ली पुलिस और सरकार के तमाम दावों की भी पोल खोल रहा है.
दिल्ली के कई नाइट क्लबों का हुआ पर्दाफाश
न्यूज-24 की इन्वेस्टिगेशन टीम ने ऑपरेशन न्यू ईयर सीरीज के तहत दिल्ली के कई नाइट क्लबों की वो स्याह तस्वीरें कैद की हैं, जो बेहद ही हैरान करने वाली हैं. हमारी टीम ने सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित क्रॉस रिवर मॉल में मौजूद एक्सओ ड्रीम (Xo Dream) बार एंड लॉन्ज पहुंची. यहां हमारी टीम ने खुफिया कैमरों पर क्लब के मैनेजर से पार्टी की बात की. बर्थडे पार्टी का जिक्र कर हमारे संवाददाता ने यहां ये जानने की कोशिश की कि क्या ये क्लब सुरक्षा मानकों पर खतरा उतरता है.
---विज्ञापन---
पूरा एरिया देखने के बाद भी इस क्लब में आने और जाने का एक ही रास्ता नजर आया. यानी, इस क्लब में एंट्री और एग्जिट दोनों के लिए एक ही रास्ता है. जरा सोचिए, ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो जान कैसे बचेगी. यही नहीं, इस क्लब में कई ऐसी चीजें भी परोसी जा रही है, जो दिल्ली में बैन है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा फरमान, इन नियमों को तोड़ा तो नपेंगे चालक
रिपोर्टर और मैनेजर के बीच हुई बातचीत
रिपोर्टर - बर्थडे पार्टी करनी है ?
मैनेजर, Xo Dream बार & लॉन्ज - 7 से 12 बजे तक
रिपोर्टर - हम 11 बजे आएंगे
मैनेजर, Xo Dream बार & लॉन्ज - तब मुश्किल होगा. उस समय भीड़ ज्यादा होती है. बात करके बताऊंगा. ₹2000 में आपका शराब रहेगा प्रति व्यक्ति और आप अलग से व्हिस्की लेते हैं तो ₹3000 से स्टार्ट है.
रिपोर्टर - Absolut Vodka मिल जाएगी ?
मैनेजर, Xo Dream बार & लॉन्ज- अरेंज कर दूंगा
रिपोर्टर - हम 11 बजे तक आएंगे ?
मैनेजर, Xo Dream बार & लॉन्ज - ठीक है, उसके बाद 3 घंटे होंगे.
एक्सओ ड्रीम (Xo Dream) के मैनेजर से हमारे संवाददाता ने जो एबसोल्यूट वोदका(Absolut Vodka) मांगा, वो दिल्ली में हरियाणा से आता है. नियम के मुताबिक, दिल्ली में किसी दूसरे प्रदेश की शराब बेची नहीं जा सकती है.
दिल्ली के एक और क्लब की भी यही कहानी
दिल्ली का न सिर्फ एक क्लब बल्कि कई क्लबों का यही हाल है. अब आपको लेकर चलते हैं पश्चिम विहार के AOC कैफे एंड क्लब. यहां पहुंचते ही हमारी मुलाकात क्लब के मैनेजर से हुई. यहां हमारे संवाददाता ने 30 लोगों की पार्टी अरेंज करने की बात की. मैनेजर तुरंत राजी हो गया. यहां तक कि हमारे संवाददाता ने जब हुक्के और प्रतिबंधित शराब की बात पूछी तो इसके लिए भी मैनेजर ने फौरन अपनी हामी भर दी.
रिपोर्टर और AOC कैफे एंड क्लब का मैनेजर
रिपोर्टर - 30 लोगों की पार्टी करनी है ?
मैनेजर, AOC कैफे & क्लब- अलग से जगह चाहिए या यहीं पर ?
रिपोर्टर - 30 लोगों का पैकेज बता दो ?
AOC कैफे & क्लब मैनेजर - ₹2000/व्यक्ति से स्टार्ट होगा. हुक्के जीतनी मर्जी हो उतने लगवा लो. लगातार हुक्के सर्व होते रहेंगे.
रिपोर्टर- Absolut Vodka मिल जाएगी ?
मैनेजर - मिल जाएगी
रिपोर्टर - दिल्ली में नहीं मिलेगी, सोच लो ?
मैनेजर - हम लेकर देंगे आपको, 4 घंटे की पार्टी रहेगी.
रिपोर्टर - 11 बजे आए तो ?
मैनेजर - कोई दिक्कत नहीं
AOC कैफे एंड क्लब के मैनेजर ने खुद-ब-खुद हुक्के और वो वोदका देने की बात कही है, जो दिल्ली में बैन है. खैर, हमारी इन्वेस्टिगेशन यही नहीं रुकी. हमारी टीम दिल्ली के पश्चिम विहार के ही एक और क्लब पहुंची.
दिल्ली में पश्चिम विहार का मशहूर फीवर क्लब
दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित फीवर क्लब में जैसे ही हमारी टीम पहुंची क्लब के लोगों ने घबराकर लाइटें बंद कर दी, जैसे मानों पुलिस की रेड पड़ी हो. हमारे संवाददाता ने जब इस बाबत सवाल किया तो उनलोगों का जवाब ये था कि लाइटिंग का काम हो रहा है. जबकि, हकीकत ये है कि उस वक्त क्लब ओपन था और लोग अंदर बैठे थे. हमारी टीम जब इस क्लब में पहुंची तो यहां खुले में 15 से 20 हुक्के रखे हुए थे. यहां हमारी मुलाकात पहले मैनेजर से हुई. फिर मैनेजर ने हमें क्लब के मालिक से भी मिलवाया.
रिपोर्टर और फीवर क्लब का मालिक
रिपोर्टर - बात करनी है, बर्थडे का क्या पैकेज रहेगा ? ये तो हुक्के वाला रूम लग रहा है ?
फीवर क्लब मैनेजर- मालिक हैं, चलो ऑफिस में बैठते हैं.
रिपोर्टर - हुक्के कितने रहेंगे ?
फीवर क्लब का मालिक- 4 हुक्के लगा दूंगा.
रिपोर्टर - आप तो 5 बोल रहे थे ?
मालिक- ठीक है देख लेंगे.
रिपोर्टर - टाइम क्या रहेगा ? ऑफिस के लोग हैं रात में आएंगे ?
मालिक- कितने बजे भी आओ
रिपोर्टर - 3 बजे तक पार्टी कर सकते हैं ?
मालिक- कोई बात नहीं, मेरा सुबह 5 बजे तक खुलता है.
जबकि, नियम के मुताबिक दिल्ली में कोई भी क्लब या बार 1 बजे रात तक बंद हो जानी चाहिए. लेकिन, फीवर क्लब के मालिक खुद कह रहे हैं कि उनका क्लब सुबह 5 बजे तक खुलता है. यानी, यहां भी सरकारी नियमों को ताक पर रखकर क्लब का मालिक अपनी मर्जी चला रहा है.
पंजाबी बाग का अल्काजा क्लब
हमारी टीम ने अपनी पड़ताल को और आगे बढ़ाया. खुफिया कैमरे के साथ हमारे संवाददाता अब पहुंच चुके हैं पंजाबी बाग के अल्काजा क्लब में. इस क्लब में भी हुक्का और बैन वोदका इंतजाम करने के दावे किए गए.
रिपोर्टर और अल्काजा क्लब का मैनेजर
रिपोर्टर - हुक्के में फ्लेवर कौन सा दोगे ? हमें लाइट फ्लेवर नहीं चाहिए ?
मैनेजर- जो चाहो, वो मिल जाएगा.
रिपोर्टर - 4 हुक्के मिल जाएंगे? Absolut Vodka हरियाणा का चाहिए ? बाद में बोलोगे की नहीं हो पाएगा ?
मैनेजर- सर, हो जाएंगे. मालिक से बात हो गई है.
अल्काजा क्लब में बैन हुक्के से धुएं भी उड़ाए जाएंगे और दूसरे प्रदेश का शराब भी परोसी जाएगी. लेकिन, क्लब का मालिक आपात स्थिति के लिए सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं कर रखा है. यानी आग लगने जैसी स्थिति में हालात बेहद भयावह हो सकते हैं. लेकिन, बावजूद इसके सबकुछ अवैध तरीके से जारी है.
रोहिणी के नॉर्थ-एक्स मॉल का 321 क्लब
हमारी पड़ताल का अगला पड़ाव था रोहिणी सेक्टर 9 में स्थित नॉर्थ एक्स मॉल में चल रहे 321 नाम का क्लब. इस क्लब में वैसे तो पहले हमें अंदर जाने से रोका गया. मगर, थोड़ी बातचीत के बाद फिर अंदर जाने दिया गया. हमारे संवाददाता ने यहां भी बर्थडे पार्टी बुक करने की बात की और प्रतिबंधित शराब मांगे. जिसके लिए मैनेजर ने तुरंत हामी भर दी. मगर, उससे भी हैरान करने वाली बात ये कि आग लगने जैसी आपात स्थिति को लेकर यहां भी बड़ी लापरवाही देखी गई.
रिपोर्टर और 321 क्लब का मैनेजर
रिपोर्टर - Absolut Vodka दिल्ली में नहीं मिल पाती है. एक बार सोच लो ?
मैनेजर- हम मंगवा देते हैं. गुरुग्राम से हो जाएगा.
रिपोर्टर - मतलब अरेंज हो जाएगा न ?
मैनेजर- हां… अरेंज हो जाएगा
रिपोर्टर - अगर कोई इमरजेंसी हो गई, आग लग जाए तो एग्जिट एक ही है ?
मैनेजर- 2 हैं.
रिपोर्टर - अगर, आग लग जाएगी तो भागने का रास्ता तो है ना ?
मैनेजर- भाई जब लगेगी तो अपने आप आदमी भाग जा जाता है.
रिपोर्टर - मुजरा भी होता है. अगर आना हो तो क्या टाइम रहता है ?
मैनेजर- गद्दी के हिसाब होता है. कल ही एक टेबल बैठी थी, उसका 1 लाख 80 हजार का बिल बना था. दूसरे का 30 हजार का बिल बना था. इसमें आप पैसे देते रहोगे तो लड़कियां आती रहेगीं, वरना एक या दो बार ही लड़की आएगी.
यानी, नॉर्थ एक्स में चल रहे 321 नाम का ये क्लब अपने यहां बैन शराब भी अरेंज करवा देगा. मुजरा भी करा देगा लेकिन, जब आग लगने जैसी आपात स्थिति आएगी तो उससे बचने के लिए लोगों को खुद ही उपाय ढूंढने होंगे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली के नाइट क्लबों के क्या असल हालात हैं.
न्यूज 24 के स्टिंग ऑपरेशन का असर
वहीं, न्यूज 24 के स्टिंग ऑपरेशन पार्ट-वन के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने कई ऐसे क्लबों पर रेड की, जो तय मानकों को पूरा नहीं कर रहे है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि ऐसे कई क्लबों पर एक्शन भी लिया गया है, जो अवैध रुप से चल रहे थे. ऐसे में सवाल ये भी उठते हैं कि अगर दिल्ली पुलिस की टीम लगातार चेकिंग अभियान चलाती है तो फिर उस तरह की तस्वीरें क्यों सामने आती है, जो हमारे कैमरों में कैद हुई है. चूंकि, हमने दिल्ली के अलग-अलग कई इलाकों के क्लबों का स्टिंग ऑपरेशन किया था, लिहाजा हमने उन इलाकों के पुलिस अधिकारी से भी बात की.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हवा हुई ‘बहुत खराब’, कई इलाकों में AQI 400 के पार; येलो के बाद अब ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी कई क्लब अवैध तरीके से चल रहे हैं. जहां अवैध चीजें तो परोसी ही जा रही है साथ ही तय मानकों का भी पालन नहीं हो रहा है. डीसीपी रोहिणी की मानें तो न्यूज 24 का स्टिंग ऑपरेशन दिखाए जाने के बाद उन तमाम क्लबों को बंद कर दिया गया है, जो नियम के खिलाफ चल रहे थे. यही नहीं, अगले कुछ दिनों में लिस्ट बना कर और भी एक्शन की तैयारी चल रही है.
खैर, पुलिस के अपने दावे हैं. लेकिन, हकीकत हमारे अलग-अलग स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आप देख चुके हैं. ऐसे में अगर आप अपने न्यू ईयर की पार्टी का प्लान करे रहे हैं तो बेहद ही सावधानी बरतें. क्योंकि, ऐसे क्लबों में अपनी जान की चिंता आपको खुद ही करनी होगी.