TrendingNEET ControversyYoga Day 2024T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Delhi: अगर आप स्किन क्रीम का कर रहें उपयोग तो हो जाएं सावधान, दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ कर किया बड़ा खुलासा

Duplicate Betnovate-N Skin Cream : दिल्ली के गुलाबी बाग इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नकली बेटनोवेट-एन क्रीम बनाने वाली एक फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 09:00
Share :
वाट्सएप डीपी लगाकर 55 लाख रुपये ठगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

Duplicate Betnovate-N Skin Cream : अगर आप स्किन क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नकली त्वचा क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस फैक्ट्री में छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। जांच टीम ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक को पकड़ लिया है। साथ ही बड़ी मात्रा में नकली क्रीम के ट्यूब भी बरामद किए गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दिल्ली के गुलाबी बाग इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नकली बेटनोवेट-एन क्रीम बनाने वाली एक फैक्ट्री चल रही थी। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में त्वचा से संबंधी नकली बेटनोवेट-N क्रीम की बनाई जा रही है। साथ ही सौंदर्य प्रसाधन के भी नकली प्रोडक्ट उत्पाद किए गए जा रहे हैं। इसके बाद क्राइम बांच की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री में डुप्लिकेट ‘बेटनोवेट-एन’ स्किन क्रीम की कई ट्यूब बरामद की गई है।

यह भी पढे़ं : सर्दी का मौसम चुरा रहा है आपके चेहरे का नूर, इन आसान टिप्स को आजमाएं 

फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री मालिक आरोपी की पहचान दिल्ली के विष्णु गार्डन निवासी अवन मोंगा (45) के रूप में हुई। इसे लेकर एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में पुलिस की टीम को स्किन क्रीम से भरी 2,200 ट्यूब और 68,000 खाली ट्यूब मिली है। आपको बता दें कि ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन (जीएसके) कंपनी की ओर से बेटनोवेट-एन’ क्रीम बनाई जाती है। इस क्रीम का उपयोग त्वचा संबंधी बीमारियों में किया जाता है।

बेटनोवेट-N क्रीम के कई ट्यूब बरामद

फैक्ट्री में तलाशी के दौरान पुलिस ने नकली बेटनोवेट-N क्रीम की खाली ट्यूब वाले 57 कार्टन जब्त किए हैं। एक कार्टन में करीब 1200 ट्यूब थी। इसके साथ ही क्रीम से भरी ट्यूब वाले 4 कार्टन मिले हैं। इसे मामले में गिरफ्तार फैक्ट्री मालिक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक साल से यह फैक्ट्री चला रहा है। वह दिल्ली के बाहर से एक प्रिंटिंग प्रेस में बेटनोवेट-N का कवर और ट्यूब प्रिंट करता था। इसके बाद फैक्ट्री में क्रीम को ट्यूब में भरने और सील करने का कार्य होता था। पुलिस इस मामले में पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।

First published on: Dec 18, 2023 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version