TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR पर छाई घनी धुंध की चादर, सड़क पर रेंगते नजर आए वाहन, कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किल

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह के समय ऑफिस और स्कूल जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर सकती है.

दिल्ली-NCR इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की दोहरी मार झेल रहा है. सुबह-शाम सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगने लगी है, विजिबिलिटी कम होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और हवा की गुणवत्ता भी लगातार बिगड़ती जा रही है. राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना है.

स्कूलों में हो सकता है छुट्टी का ऐलान


मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह के समय ऑफिस और स्कूल जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर सकती है. रविवार को यूपी में शीतलहर को देखते हुए योगी सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exclusive: दिल्ली के नाइट क्लबों का काला सच, बैन शराब-मुजरा और हुक्का पार्टी; आग लगे तो खुद बचाओ जान

---विज्ञापन---

कोहरे के साथ पॉल्यूशन ने भी बढ़ाई मुश्किल


इन्हीं दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है. पहाड़ों पर यह ताजा बर्फबारी मैदानी इलाकों, खासकर दिल्ली-NCR में ठंड को और बढ़ा सकती है. दिल्ली में कोहरे के साथ जहरीली हवा भी लोगों के लिए बड़ी चिंता बन गई है. मंडी हाउस इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 423 तक पहुंच गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. वहीं राजघाट के आसपास AQI 399 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा फरमान, इन नियमों को तोड़ा तो नपेंगे चालक


Topics:

---विज्ञापन---