Delhi Vivek Vihar Baby Care Center Fire: दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 6 नवजातों की मौत हो गई। जबकि बाकी 5 की हालत भी नाजुक है। इस बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डाॅ. नवीन को अरेस्ट कर लिया है। नवीन इसके साथ ही कई अन्य शिशु देखभाल केंद्रों का मालिक हैं। फिलहाल पुलिस डाॅ. नवीन से पूछताछ करने में जुटी है।
इससे पहले पुलिस मालिक नवीन की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने अब अब तक आईपीसी की धारा 336, 304ए और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि जिस बिल्डिंग में बेबी केयर सेंटर चल रहा था उसी के अंडरग्राउंड मेें गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम भी चलता था। जिसमें ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की होगी।
हादसे के बाद दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि शायद किसी ने सिगरेट या बीड़ी फूंकी होगी जिस वजह से आग पकड़ ली और ये भयंकर हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि सेंटर के पास से गुजर रही कार के एयरबैग तक खुल गए। वहीं आस-पास के घरों के शीशे भी टूट गए थे। वहीं इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
क्लीनिक में क्षमता से अधिक बिस्तर लगाए हुए थे- डीसीपी