---विज्ञापन---

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 दिन में काटे 47 हजार से अधिक चालान, 47 करोड़ जुर्माना वसूला; जानें वजह

Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अक्टूबर महीने में 47 हजार से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों से 47 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। आखिर इस कार्रवाई के पीछे वजह क्या है, इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 30, 2024 19:06
Share :
Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 1 अक्टूबर से विशेष अभियान चला रखा है। 24 अक्टूबर तक प्रदूषण फैलाने वाले 47363 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। राजधानी में लगातार हवा में जहर घुल रहा है। बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच प्रदूषण रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। अधिकतर वाहन चालकों के पास तो प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र ही नहीं मिला। कई वाहन चालक एक्सपायर हुआ प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र न दिखा पाने वाले चालकों पर सख्ती बरती है। इस प्रमाण पत्र के नहीं होने पर पुलिस वाहन चालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना करती है।

कोर्ट के माध्यम से प्रक्रिया

चालान की पूरी प्रक्रिया कोर्ट के माध्यम से पूरी की जाती है। प्रदूषण को रोकने के लिए ही पुलिस ने पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शहर में वाहनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। हर महीने हजारों वाहन सड़कों पर नए उतर रहे हैं। दिल्ली में बाहर से भी कमर्शियल वाहन खूब आते हैं। जो नियमों का उल्लंघन करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:घर के बाहर ब्रश कर रहा था ताइक्वांडो खिलाड़ी, पड़ोसी ने तलवार से काट डाली गर्दन; जानें वजह

हादसों के अलावा ये शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती करने के लिए ही अभियान चलाया गया है। दिल्ली पुलिस चाहती है कि हर चालक पर्यावरण नियमों का पालन करे। राजधानी में लगातार वायु गुणवत्ता का मुद्दा उठ रहा है। अधिकतर चालान पीरागढ़ी, आईटीओ चौक, आनंद विहार, आश्रम चौक और महरौली इलाकों में काटे गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करवाने के लिए दिल्ली पुलिस तत्परता से काम कर रही है।

---विज्ञापन---

कई इलाकों में औचक निरीक्षण

कई इलाकों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत से लेकर अगर 24 अक्टूबर तक की बात की जाए तो प्रदूषण नियंत्रण नियमों के उल्लंघन के लिए 250761 चालान काटे जा चुके हैं। पिछले साल इस अवधि में 232885 और 2022 में 164638 चालान काटे गए थे। शहर में मौजूदा समय में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 नोट किया गया था। मंगलवार को यह 268 दर्ज किया गया था। जो खराब श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें:आधी रात को धमाकों और झटकों ने फैलाई दहशत, 300 लोगों ने छोड़ा घर; केरल में चौंकाने वाला मामला

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 30, 2024 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें