TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

दिल्ली में आज कहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी

दिल्ली में आज आपातकालीन स्थितियों के चलते कई रास्ते बंद हो सकते हैं। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

दिल्ली में आज कई जगहों पर धार्मिक जुलूसों और आपातस्थिति के कारणों के चलते कई रास्ते डायवर्ट हो सकते हैं। इसके लिए पहले से ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आज सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट (ITO Chowk), बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट और शांति वन क्रॉसिंग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम, प्रगति मैदान सुरंग से शांति वन चौक, विकास मार्ग और आईपी मार्ग के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध किया गया है। इसके अलावा डायवर्जन भी लागू रहेंगे।

दोपहर से कहां से होगा ट्रैफिक डायवर्ट

दिल्ली में आज दो प्रोग्राम होने वाले हैं, पहला तो संत श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की जन्मदिन शोभा यात्रा होगी। ये रामलीला मैदान से शुरू होकर असिफ अली रोड, अजमेरी गेट, पुल पहाड़गंज, झंडेवालान, फैज रोड, गुरुद्वारा रोड, आर्य समाज रोड और टैंक रोड तक रहेगी।

---विज्ञापन---

दूसरी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन की 31वीं नेशनल कन्वेंशन है और ये पहाड़गंज से शुरू की जाएगी। दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी, जिसके चलते ट्रैफिक रूट बदला गया है। 3:00 बजे तक आपको भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- School Closed 3 September: बारिश के चलते आज कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल? जम्मू से यूपी तक असर


Topics:

---विज्ञापन---