Delhi Temperature in January: दिल्ली में 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ी. घनी धुंध के साथ शीत लहर ने लोगों के हाड़ कंपा दिए. अधिकतम तापमान जहां 15 से 17 के बीच रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे तक पहुंच गया था. हालांकि 4-5 दिन से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आस-पास बना हुआ है, लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में भी क्यों नहीं ठिठुर रही दिल्ली? क्या है वजह,जानिए कब करवट ले सकता है मौसम?
---विज्ञापन---
क्या दिल्ली से विदा हो गई है सर्दी?
बता दें कि दिल्ली में मौसम का मिजाज पिछले 2 दिन में ही बदला है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अचानक 15 से 17 डिग्री तापमान 25 डिग्री तक कैसे पहुंच गया? क्या हाड़ कंपाने वाली सर्दी की विदाई हो गई है? अगर ऐसा हुआ है तो अचानक क्यों हुआ, जबकि आमतौर पर 15 फरवरी तक मौसम ठंडा और बारिश वाला रहता है, लेकिन इस बार बारिश होने का तो नाम ही नहीं है. तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया हौ और में अभी से गर्मी महसूस होने लगी है.
---विज्ञापन---
कमजोर पश्चिमी विक्षोभी बड़ी वजह
दरअसल, तापमान का इस तरह अचानक ऊपर नीचे होना सामान्य मौसमी गतिविधि है, जिसका कनेक्शन पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से है. सर्दियों में उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में मौसम और तापमान से जुड़े बदलाव यूरोप की ओर से आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस से जुड़े हैं. इसके असर से बारिश और बर्फबारी एक साथ होती है, जिससे सर्दी बढ़ती है, लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर उलटा होता, इसलिए दिल्ली में तापमान-गर्मी बढ़ने लगी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर ने तोड़ा रिकॉर्ड, साल का सबसे ठंडा दिन रहा 20 दिसंबर, 130 से अधिक फलाइट्स रद्द
न बर्फीली हवाएं चलतीं, न कोहरा
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर जिन राज्यों पर पड़ता है, उनमें दिल्ली भी शामिल है. जहां बारिश तो नहीं होती, लेकिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से सिस्टम से आम तौर पर मैदानी इलाकों जिनमें दिल्ली भी शामिल है, जहां कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश नहीं होती है, बल्कि एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता है, जिसमें बादल नहीं होते और पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं भी दिल्ली तक नहीं पहुंचती. नमी नहीं होती तो कोहरा भी नहीं होता.
बीते दिन 25 डिग्री रहा तापमान
बादल और कोहरा नहीं होने से सूरज की किरणें सीधे धरती तक पहुंचती हैं और दिन का तापमान बढ़ जाता है. ऐसा ही दिल्ली में हो रहा है. दिल्ली में बीते दिन बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है, लेकिन सर्दी नहीं पड़ेगी. अगले एक हफ्ते में 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक के बाद एक सक्रिय हो रहे हैं, जिनमें से एक पहाड़ी इलाकों में असर दिखाना शुरू भी कर चुका है.